भरतपुर. नगर निगम के मेयर पद के लिए 26 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज नामांकन वापिस लेने का आखिरी दिन रहा और 26 नवम्बर को मेयर व 27 नवम्बर को डिप्टी मेयर का चुनाव होना है. भरतपुर नगर निगम भवन के सभागार में मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से केबिन बनवाई गई है. जहां पार्षद 26 तारीख को मतदान करेंगे.
गौरतलब है कि 19 नवंबर को मतगणना के बाद 3 पार्षद बसपा, 18 पार्षद कांग्रेस और 22 पार्षद भाजपा के तथा 23 निर्दलीय जीते थे. वहीं मेयर पद के लिए भाजपा से शिवानी दायमा ने नामांकन दाखिल किया है तो कांग्रेस से अभिजीत कुमार ने नामांकन दाखिल किया. आज नामांकन वापिसी का आखिरी दिन है. लगता नहीं कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापिस लेगा.
यह भी पढ़ें : भरतपुर: निकाय चुनावों के बाद उठने लगे हारे हुए प्रत्याशियों के स्वर
अब 26 नवंबर को पता लगेगा कि शहरी सरकार के इस मुखिया की कुर्सी पर कौन बैठेगा और शहर की सरकार कौनसी पार्टी बनाएगी. हालांकि, शहर की सरकार में निर्दलीयों की अहम भूमिका रहेगी और बताया यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के तीनों मंत्रियों की मेहनत रंग ला सकती है और 25 साल बाद कांग्रेस पार्टी अपना बोर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है. सूत्रों के अनुसार निर्दलीय पार्षदों की बाड़ेबन्दी कर ली गई है और कांग्रेस के पाले में करीब 52 पार्षद बताए जा रहे हैं.