ETV Bharat / city

भरतपुर: पुलिस की सख्ती का शिकार हुए डॉक्टरों का हंगामा, समझाइश के बाद मामला शांत - bharatpur news

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है. लोग अपने घरों से लगातार बाहर निकल रहे हैं. जिसको देखते हुए भरतपुर में प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं, बेवजह घूम रहे लोगों की वजह से सही व्यक्ति भी फंस जाते हैं. ऐसा ही हुआ शनिवार को. यहां पुलिस ने दो बाइक सवार डॉक्टर्स पर लाठी चला दी. जिसके बाद डॉक्टरों ने काफी हंगामा शुरू कर दिया.

भरतपुर की खबर, covid 19 news
पुलिस ने चलाई डॉक्टर्स पर लाठी
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:42 PM IST

भरतपुर. जिले में अभी तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन आकड़ों को बढ़ता देख जिला प्रशासन काफी सख्त हो गया है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले, लेकिन प्रशासन की इतनी जद्दोजहद के बाद भी लोग धारा 144 का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके खिलाफ प्रशासन को भी सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है. लेकिन बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में कुछ सही व्यक्ति भी पुलिस की कार्रवाई में फंस जाते हैं.

पुलिस ने चलाई डॉक्टर्स पर लाठी

शनिवार को एक ऐसा ही मामला शहर के बिजली घर चौराहे पर सामने आया. यहां जिला आरबीएम अस्पताल से ड्यूटी कर जा रहे दो बाइक सवार डॉक्टर्स को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और डॉक्टर्स की स्कूटी और बाइक जब्त कर लाठी से पिटाई कर दी. फिर क्या था, डॉक्टर्स ने हंगामा कर दिया और एक डॉक्टर का दर्द तो उसकी आंखों से झलक आया और वह अधिकारियों के सामने ही रोने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद SDM और ADM ने जैसे कर डॉक्टर को समझाया और उसकी बाइक दिलाकर उसको रवाना किया.

पढ़ें- कामां विधायक ने लिया बॉर्डर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

वहीं, एडीएम सिटी राजेश गोयल ने कहा की कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते सख्ती की जा रही है और लोग लापरवाही कर रहे हैं. जिसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस दौरान जरूरत की दुकानों को खोलने का समय भी निश्चित कर रखा है. फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. साथ ही पुलिस उनके चालान भी काट रही है.

भरतपुर. जिले में अभी तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन आकड़ों को बढ़ता देख जिला प्रशासन काफी सख्त हो गया है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले, लेकिन प्रशासन की इतनी जद्दोजहद के बाद भी लोग धारा 144 का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके खिलाफ प्रशासन को भी सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है. लेकिन बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में कुछ सही व्यक्ति भी पुलिस की कार्रवाई में फंस जाते हैं.

पुलिस ने चलाई डॉक्टर्स पर लाठी

शनिवार को एक ऐसा ही मामला शहर के बिजली घर चौराहे पर सामने आया. यहां जिला आरबीएम अस्पताल से ड्यूटी कर जा रहे दो बाइक सवार डॉक्टर्स को पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और डॉक्टर्स की स्कूटी और बाइक जब्त कर लाठी से पिटाई कर दी. फिर क्या था, डॉक्टर्स ने हंगामा कर दिया और एक डॉक्टर का दर्द तो उसकी आंखों से झलक आया और वह अधिकारियों के सामने ही रोने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद SDM और ADM ने जैसे कर डॉक्टर को समझाया और उसकी बाइक दिलाकर उसको रवाना किया.

पढ़ें- कामां विधायक ने लिया बॉर्डर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

वहीं, एडीएम सिटी राजेश गोयल ने कहा की कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते सख्ती की जा रही है और लोग लापरवाही कर रहे हैं. जिसके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस दौरान जरूरत की दुकानों को खोलने का समय भी निश्चित कर रखा है. फिर भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. साथ ही पुलिस उनके चालान भी काट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.