भरतपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे 'नटवरलाल' को सेवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है, जिसने पूरे देश में न जाने कितने लोगों के पैसे हड़प लिए. पुष्पेंद्र एक साई प्रकाश नाम से कंपनी चलता था और लोगों को किश्तों पर जमीन देने का लालच देकर उनसे अपने अकाउंट में पैसे डलवाता था.
इस स्कीम में देश के न जाने कितने लोग फंस गए और पुष्पेंद्र ऐसे ही उन लोगों से किश्तों में पैसे लेता रहा. लेकिन पैसे के बदले उसने किसी को जमीन का एक टुकड़ा तक नहीं दिया. पुष्पेंद्र ने साई प्रकाश के नाम से दिल्ली में एक ऑफिस खोल रखा था. इसके अलावा पुष्पेंद्र ने देश के कई शहरों सहित भरतपुर में भी अपना ऑफिस खोल रखा था और जमीन देने के नाम पर लोगों को नई-नई स्कीमें बताता था.
जिसके बाद लोग उसकी स्कीम के झांसे में आ जाते और वह लोगों से प्लॉट के नाम पर किश्तों में पैसे डलवाता रहता लेकिन करीब 5 साल पहले पुष्पेंद्र के खिलाफ देश के कई राज्यों में मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इसकी तफ्तीश की तो पता चला की वह लोगों को फर्जी स्कीम के नाम पर पैसे ठगता था.
उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुष्पेंद्र पिछले 5 सालों से भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. पुष्पेंद्र के खिलाफ भरतपुर की कोतवाली थाना में ही 15 केस दर्ज हैं. कोतवाली पुलिस पुष्पेंद्र को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और कोर्ट में पेश किया.