भरतपुर. जिले के आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड से शनिवार को एक मरीज भाग गया. जिसके बाद पूरे अस्पताल प्रशाशन मर हड़कंप मच गया. कोरोना वार्ड में लगे कंपाउंडर्स ने मरीज को काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन मरीज का कुछ पता नही लगा जिसके बाद कोरोना वार्ड में तैनात कंपाउंडर ने पीएमओ को सूचित किया और एक प्रतिलिपि आरबीएम चौकी को भेजी.
दरअसल कोरोना वार्ड में 11 मार्च को एक मरीज भर्ती हुआ था. उसके घर पैंघोर में उसके भाई की शादी थी और उस शादी में कुछ रिश्तेदार यूएस से शामिल होने के लिए आए थे. लेकिन जब वह चले गए तो उसके 2 दिन बाद उसको खांसी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत हुई.वह जिला आरबीएम में डॉक्टर्स के पास पहुंचा और सारी बात बताई. तब डॉक्टर्स ने उसे कोरोना वायरस के एहतियात के तौर पर भर्ती कर लिया और उसकी सैंपल रिपोर्ट जयपुर टेस्ट के लिए भेजी. दूसरे दिन उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, लेकिन उसके बाद भी उसको एतिहात के तौर पर भर्ती कर लिया गया. लेकिन वह मरीज भाग गया.
पढ़ें- जयपुर में कोरोना वायरस का चौथा मरीज आया सामने, स्पेन से लौटा युवक पाया गया पॉजिटिव
वहीं कोरोना वार्ड में तैनात कंपाउंडर सुनील ने बताया कि कोरोना वार्ड में भर्ती एक मरीज बिना किसी को सूचना दिए भाग गया है. उसे कोरोना के संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया था, हालांकि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन राज्य सरकार की गाइड लाइन है कि अगर कोई भी कोरोना संदिग्ध मरीज होता है और अगर उसकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आती है तो उसे एहतियात के तौर पर कुछ दिनों के लिए भर्ती रखा जाए. क्योंकि शुरुआत में मरीज में कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से उसका टेस्ट करवाया जाता है.