भरतपुर. जिले में मंगलवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली. एक ही दिन में 57 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें से 20 मरीज केंद्रीय कारागार सेवर में पाए गए. साथ ही एक बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. ऐसे में भरतपुर जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 से 29 पर पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 36 पर पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि भरतपुर में मंगलवार को कुल 57 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें से भुसावर में 7 मरीज, सेवर में एक, डीग में एक और भरतपुर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में कुल 28 पॉजिटिव मरीज सामने आए. इतना ही नहीं केंद्रीय कारागार सेवर जेल में भी 20 पॉजिटिव पाए गए हैं. भरतपुर शहर के जसवंतनगर, कुम्हेर गेट, राजेन्द्र नगर, कृष्णा नगर, सेढ़ का मढ़, हरिजन बस्ती, आरबीएम अस्पताल, बिजलीघर, रनजीत नगर, गोल बाघ क्षेत्र में पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में सोमवार को मिले 32 नए कोरोना मरीज, 1572 पर पहुंचा आंकड़ा
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मौत के बाद बुजुर्ग की कोरोना जांच कराई गई जो कि पॉजिटिव पाई गई. बुजुर्ग का अचानक से रक्तचाप (बीपी) बढ़ गया और उनकी मौत हो गई. वहीं चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मौत के बाद पॉजिटिव पाए गए बुजुर्ग का बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.