भरतपुर. सिरसई गांव के समीप ईंट भट्टे पर जेसीबी की चपेट में आने से वृद्ध महिला श्रमिक गंभीर (Old Woman Injured In JCB Collision) रूप से घायल हो गई. घायल अंगूरी निवासी टहरकी थाना सेवर को 108 एंबुलेंस की सहायता से परिजन उपचार के लिए नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला श्रमिक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा कर दिया.
सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश सारन मय जाप्ता नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों को समझाया. तब जाकर परिजन घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए. पुलिस के अनुसार टहरकी थाना सेवर निवासी शिवचरण ने मामला दर्ज कराया है कि अंगूरी देवी सिरसई मोड़ स्थित एक ईंट भट्टा पर मजदूरी का कार्य करती है. जहां जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है.
पढ़ें : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 1 अन्य गंभीर घायल...आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
परिजनों ने घटना का कारण जेसीबी चालक की लापरवाही को बताया है. जेसीबी चालक जेसीबी को तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसकी मां अंगूरी को टक्कर मार दी. जेसीबी की चपेट में आने से उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. मजदूरों की सहायता से घायल महिला को नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें करीब 2 घंटे तक घायल के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा किया.