भरतपुर. जिले के नए आईजी रेंज संजीव नार्जरी ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, डीआईजी हैदर अली जैदी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने स्वागत करने के साथ उन्हें बधाई दी है. रिश्तेदार के जरिये थानाधिकारी से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में डीआईजी के APO होने के बाद आज नए आईजी ने चार्ज लिया हैं.
पदभार संभालने के बाद आईजी संजीव नार्जरी ने कहा कि कोशिश रहेगी कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार रेंज में काम किया जाए. क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और लोगों को समय पर न्याय मिले यही पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और पशु तस्करी रोकने के लिए प्रयास भी किये जाएंगे. पुलिस महकमे में कर्मचारियों की कमी तो रहती है, लेकिन जितने भी हैं उनके साथ मिलकर बेहतर काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 55 लाख के आभूषण चोरी की घटना को पंजाब-हरियाणा के गिरोह ने दिया था अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
बता दें कि हाल ही में IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी की जगह अमनदीप सिंह को जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक कल यानी बुधवार को एसपी अमनदीप जिले के नए पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल सकते हैं. अमनदीप सिंह के काम की काफी चर्चा भी है क्योंकि एक मामले में पपला गैंग के सरगना की एसपी अमनदीप के कार्यकाल में बाजार में रैली निकाली गई थी, जिससे आमजन में से अपराधियों के भय को निकाला जा सके.