भरतपुर. नदबई विधानसभा सीट से विधायक जोगिंदर अवाना का बुधवार को उनके विधानसभा क्षेत्र के कस्बा उच्चैन में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. यह नागरिक अभिनंदन समारोह विधायक के 1 साल के कार्यकाल पूरे होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों कि ओर से आयोजित किया गया.
इस अवसर पर विधायक अवाना ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नदबई विधानसभा क्षेत्र को तेज गति से विकास की राह पर ले जाना है. साथ ही विभिन्न विभागों में बैठे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की जगह ईमानदार और मेहनती कर्मचारियों को लाकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का भी उनका प्रयास रहेगा.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: 'कचरा-कचरा' जिंदगी, नोह कचरा प्लांट से आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान
कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह निजी क्षेत्र की 36 बिरादरी की सरदारी के आभारी हैं कि जिन्होंने उन्हें विधायक के रूप में चुना. अपने एक साल के कार्यकाल का बखान करते हुए उन्होंने कहा की विधायक के रुप में जो जिम्मेदारी क्षेत्र की जनता ने उन्हें दी है उसे उन्होंने बखूबी 1 साल में निभाया है और आगे भी निभाते रहेंगे. अवाना ने कहा कि नदबई क्षेत्र के विकास के लिए वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दोनों के आभारी हैं.
पढ़ेंः प्रदेश सरकार की कमेटी और डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर के बीच बैठक, फिल्म पानीपत से महाराजा सूरजमल के विवादित सीन को हटाने का निर्णय
अवाना ने कहा कि बीते 1 साल के दौरान उन्होंने सरकार से जो मांगा क्षेत्र के लिए वह मिला चाहे उच्चैन में स्नातक कॉलेज, उच्चैन को पंचायत समिति बनाए जाना हो या फिर नदबई क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने के लिए सर्वे कराना हो. उन्होंने आगे बताया कि स्कूलों में भी उन्होंने चार करोड़ की लागत से काम कराए हैं और हाल ही में 9 किलोमीटर की नवीन सड़क सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की है. इसके साथ ही चंबल परियोजना के तहत क्षेत्र के लोगों को मीठा पेयजल उपलब्ध कराना भी प्राथमिकता रहेगी. विकास के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो इसीलिए उन्होंने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर सरकार में शामिल हुए हैं.