भरतपुर. नगर निगम भरतपुर के मुखर्जी नगर स्थित फायर स्टेशन पर बुधवार को फायर सेवा सप्ताह का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर फायर कर्मचारियों ने विभिन्न तरीकों से आग बुझाने का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर तमाम घटनाओं में जान गंवाने वाले फायर कर्मचारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी गई.
इस दौरान फायर कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में किए गए कार्यों का प्रदर्शन किया. महापौर अभिजीत कुमार और आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने कहा कि आगजनी की घटनाओं में फौजी की तरह काम करते हैं फायरकर्मी.
फायर कर्मियों ने किया आग बुझाने का प्रदर्शन
इस अवसर पर फायर कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आग की घटनाओं पर काबू पाने और आग बुझाने का प्रदर्शन किया. एलपीजी की ओर से आग लगने पर, पैट्रोल और डीजल मिश्रित पानी में आग लगने पर, चेयरनोट की मदद से कैजुअल्टी होने पर, शॉर्ट, रिवोलविंग, जैट एवं फ्रॉक ब्रांच की ओर से होने वाले सेवा का प्रदर्शन किया. ट
महापौर अभिजीत कुमार ने फायर जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपकी सेवा पर हमें नाज हैं. क्योंकि आपके कार्य में सबसे महत्वपूर्ण यह होता है कि अपनी जान की परवाह किए बिना ही हमें दूसरे की जान को सुरक्षित बाहर निकालना होता है. उन्होंने कहा है हमारें शहर में जो भी मल्टीस्टोरी भवन हैं उन्हें भी चिन्हित कर फायर उपकरण उपलब्ध करने के लिए कहा जाए.
साथ ही सार्वजनिक जगहों पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए शिविर लगाए जाएं. आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने 14 अप्रैल 1944 को शहीद हुए मुंबई फायर सर्विस के 66 कर्मियों को नमन किया. जिन्होंने मालवाहक जहाज में लगी आग में फसे लोगों और करोड़ों रुपए के सामान को बचाने में अपने जीवन को बलिदान कर दिया.
पढ़ें- दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो
आयुक्त ने कहा कि संकरे रास्ते में फायर गाड़ी निकल नहीं पाती है, जिसके चलते वे तय समय पर नहीं पहुच पातें हैं. इसके निदान के लिए वे विभाग को फायर बाइक उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखेगें.
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार और आयुक्त डॉ. राजेश गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. दोनों अतिथियों ने आगजनी की घटनाओं में जान गवाने वाले फायरकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया.