ETV Bharat / city

नगर निगम जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराएगा निशुल्क भोजन, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव - भरतपुर में मिलेगा निःशुल्क भोजन

भरतपुर नगर निगम ने एक नई पहल की है. जहां निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. भोजन की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 05644-222493 पर सूचना देनी होगी.

भरतपुर में मिलेगा निःशुल्क भोजन, Free food will be available in Bharatpur
भरतपुर में मिलेगा निःशुल्क भोजन
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:44 AM IST

Updated : May 15, 2021, 12:33 PM IST

भरतपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देश पर नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. भोजन की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 05644-222493 पर सूचना देनी होगी.

वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी शुरू हो गया है. डॉ. गर्ग ने बताया कि ऐसे परिवार जो कोरोना पीड़ित है या अन्य कारणों से दोनों समय भोजन नहीं जुटा पाते, ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए नगर निगम ने भरतपुर शहर में दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए लोगों को सुबह के भोजन के लिए सुबह 9 बजे और शाम के भोजन के लिए 4 बजे हेल्पलाइन पर सूचना देनी होगी. भोजन इंदिरा रसोई के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा.

पढ़ें- ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी

राज्यमंत्री ने बताया यदि कोई दानदाता ऐसे गरीब लोगों के लिए निःशुल्क भोजन अपनी ओर उपलब्ध कराना चाहता हैं, तो प्रति प्लेट 20 रूपये नगर निगम में जमा कराने होंगे. राशि जमा होने के बाद नगर निगम जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराएगा. यदि यह राशि भी जमा नहीं होती है फिर भी नगर निगम भोजन उपलब्ध कराएगी, ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे. साथ ही डॉ गर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव शुरू करा दिया है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

भरतपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देश पर नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. भोजन की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 05644-222493 पर सूचना देनी होगी.

वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी शुरू हो गया है. डॉ. गर्ग ने बताया कि ऐसे परिवार जो कोरोना पीड़ित है या अन्य कारणों से दोनों समय भोजन नहीं जुटा पाते, ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए नगर निगम ने भरतपुर शहर में दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है. इसके लिए लोगों को सुबह के भोजन के लिए सुबह 9 बजे और शाम के भोजन के लिए 4 बजे हेल्पलाइन पर सूचना देनी होगी. भोजन इंदिरा रसोई के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा.

पढ़ें- ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी

राज्यमंत्री ने बताया यदि कोई दानदाता ऐसे गरीब लोगों के लिए निःशुल्क भोजन अपनी ओर उपलब्ध कराना चाहता हैं, तो प्रति प्लेट 20 रूपये नगर निगम में जमा कराने होंगे. राशि जमा होने के बाद नगर निगम जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराएगा. यदि यह राशि भी जमा नहीं होती है फिर भी नगर निगम भोजन उपलब्ध कराएगी, ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे. साथ ही डॉ गर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव शुरू करा दिया है, जो आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.

Last Updated : May 15, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.