भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव सैंथरा में शुक्रवार को 9 महीने के मासूम और उसकी मां की जलने से संदिग्ध मौत (Mother and child die due to burns in Bharatpur) हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी और नवासे को दहेज के लिए जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शनिवार सुबह आरबीएम जिला अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बछामदी निवासी भगवान सिंह पुत्र मेदाराम ने चिकसाना थाने में मामला दर्ज कर बेटी और नवासे को दहेज के लिए जलाकर मार देने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि भगवान सिंह की बेटी की शादी 9 फरवरी 2020 को सैंथरा निवासी दिगंबर पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई. भगवान सिंह ने बताया कि उसने अपनी हैसियत के अनुरूप बेटी की शादी में पैसा खर्च किया, लेकिन दिगंबर और उसके परिजन बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. बेटी ने इस संबंध में कई बार पीहर पहुंचकर शिकायत भी की. कई बार बेटी के ससुराली जनों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांग पर अड़े रहे.
पढ़ें- Jaipur Crime News: तरबूज खरीदने से मना करना पड़ा बुजुर्ग को भारी, दुकानदार ने किया ये हाल
ग्रामीण सीओ बृजेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार शाम को सैंथरा गांव में एक 9 महीने के बच्चे और उसकी मां को जलाकर मार देने की सूचना मिली. महिला और 9 महीने का बच्चा गंभीर रूप से जल गए, जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही मृतका के पिता ने पति दिगंबर, ससुर ओमप्रकाश समेत अन्य परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.