भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र में 24 मार्च को 8 साल की मासूम को बहला-फुसलाकर अपहरण करने और दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने रोष जताया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दरिन्दगीपूर्ण घटना है. विधायक अवाना ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय तक बात की है. विधायक अवाना ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दरिंदे को इतनी सख्त सजा मिले कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.
नदबई विधायक अवाना ने बताया कि उन्होंने मृतका के परिजनों से फोन पर बात की है. साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और मुख्यमंत्री कार्यालय में भी बात की है. विधायक अवाना ने बताया कि मृतका बालिका के परिजनों को सरकार की ओर से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.
वहीं अवाना ने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बहुत कम समय में ही आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी को ऐसी सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना की हिम्मत न जुटा सके और घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके. गौरतलब है कि 24 मार्च को नदबई थाना क्षेत्र में एक तीसरी कक्षा की 8 वर्षीय बालिका का पड़ोसी ने कोल्ड्रिंक के बहाने बहलाफुसला कर अपहरण कर लिया.
उसके बाद आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और सूखे कुएं में फेंक दिया. हैवानियत की हद तो यह हो गई कि दरिंदे ने बालिका को सूखे कुएं में फेंकने के बाद ऊपर से पत्थर भी फेंका. बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाला खुद आरोपी तीन बेटियों का पिता है.