भरतपुर. कामां से कांग्रेसी विधायक जाहिदा खान ने जलदाय विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक विधायक के कार्यालय पर की गई. जहां पेयजल और विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देने के साथ साथ लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को विधायक ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर आमजन के कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
बिजली-पानी की समस्या को खत्म करने के दिए निर्देश...
कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने के दौरान उन्हें क्षेत्र के लोगों ने पेयजल और विद्युत व्यवस्था को लेकर समस्याएं बताई थी. जिसके बाद विधायक ने अपने कार्यालय पर दोनो विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ जिले के अधिकारियों की भी बैठक ली. बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जिन विद्युत ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड होने के चलते आए दिन फॉल्ट होते हैं. उन पर बड़े ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए. साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को कामां कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
पढ़ें : भरतपुर : वृद्धावस्था पेंशन के लिए 8 हजार 492 पात्र लोगों का चयन
तीर्थराज विमल कुंड के कम होते जल स्तर को लेकर जताई चिंता...
कामां विधायक जाहिदा खान ने तीर्थराज विमल कुंड के लगातार कम होते जलसर को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने अधिकारियों से कुंड में जलभराव कराएं जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की. जिससे तीर्थराज विमल कुंड की महिमा बनी रहे, क्योंकि तीर्थराज विमल कुंड लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है.