ETV Bharat / city

बीजेपी कितना भी षड्यंत्र कर ले, गहलोत सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा: खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार राजनीति से उठकर शपथ के अनुसार काम कर रही है. खाचरियावास ने कहा कि देश में किसी भी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार कारगर सिद्ध नहीं हुई.

Bharatpur News,  Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas
खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:53 PM IST

भरतपुर. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मां के निधन के बाद रविवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भरतपुर पहुंचे और मंत्री गर्ग की मां के निधन पर ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एक बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.

खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी बार-बार तंज कसती है तो बीजेपी को समझना पड़ेगा कि ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है. इस संकटकाल में हर व्यक्ति को इलाज मिले, इसलिए ये काम करने का वक्त है. कांग्रेस सरकार राजनीति से उठकर शपथ के अनुसार काम कर रही है. फ्री इलाज और फ्री जांच की व्यवस्था की जा रही है. इसके बावजूद भी कोई शिकायत आती है तो उसे दूर करते हैं.

पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजनैतिक लड़ाइयां हमेशा चलती है, लेकिन इस संकटकाल में ये नहीं होना चाहिए. बीजेपी ने शुरू में कहा था कि कोरोना मुस्लिम समुदाय की बीमारी है, लेकिन ये बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई. लेकिन बीजेपी इस बीमारी को धर्म के आधार पर वोटों के लिए लेकर गई, इससे बड़ा पाप क्या होगा. बीजेपी बार-बार राजनैतिक बयानबाजी करती है, इससे लोगों को ज्यादा संदेह पैदा होता है.

कांग्रेस की सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता कटारिया ने बयान दिया था कि कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. इसके अलावा जब कांग्रेस ये ऊपर संकट था तब मुख्यमंत्री गहलोत ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह राजस्थान की सरकार गिराना चाहते हैं और यह बीजेपी का षड्यंत्र है. लेकिन कांग्रेस की सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा.

कांग्रेस ईमानदारी से काम कर रही है

बीजेपी के नेता कहते थे कि हमारा इस षड्यंत्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अब गुलाबचंद कटारिया के बयान ने साबित कर दिया है कि बीजेपी के नेता विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे. बीजेपी चाहे कितना भी षड्यंत्र करें, लेकिन वह सरकार नहीं गिरा पाएगी. इन षड्यंत्रों के बीच कांग्रेस ईमानदारी से काम कर रही है.

खाचरियावास ने कहा कि देश में किसी भी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार कारगर सिद्ध नहीं हुई. देश में धर्म परिवर्तन पर रोक है, जिसके लिए पहले से कानून बने हुए हैं लेकिन बीजेपी ने जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने लिए ऐसा शब्द लेकर आती है.

लव जिहाद को लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन राज धर्म का पालन करना उसका अधिकार है. हमारे देश के संविधान के अनुसार सभी पार्टियों का राज धर्म तय है. बीजेपी ये साबित कर दें कि लव जिहाद नाम कहीं लिखा है क्या?

भरतपुर. चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मां के निधन के बाद रविवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भरतपुर पहुंचे और मंत्री गर्ग की मां के निधन पर ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एक बैठक करते हुए निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा.

खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी बार-बार तंज कसती है तो बीजेपी को समझना पड़ेगा कि ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है. इस संकटकाल में हर व्यक्ति को इलाज मिले, इसलिए ये काम करने का वक्त है. कांग्रेस सरकार राजनीति से उठकर शपथ के अनुसार काम कर रही है. फ्री इलाज और फ्री जांच की व्यवस्था की जा रही है. इसके बावजूद भी कोई शिकायत आती है तो उसे दूर करते हैं.

पढ़ें- लव जिहाद भारतीय संस्कृति को समाप्त करने का सुनियोजित षड्यंत्र: कालीचरण सराफ

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजनैतिक लड़ाइयां हमेशा चलती है, लेकिन इस संकटकाल में ये नहीं होना चाहिए. बीजेपी ने शुरू में कहा था कि कोरोना मुस्लिम समुदाय की बीमारी है, लेकिन ये बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई. लेकिन बीजेपी इस बीमारी को धर्म के आधार पर वोटों के लिए लेकर गई, इससे बड़ा पाप क्या होगा. बीजेपी बार-बार राजनैतिक बयानबाजी करती है, इससे लोगों को ज्यादा संदेह पैदा होता है.

कांग्रेस की सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी के नेता कटारिया ने बयान दिया था कि कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी. इसके अलावा जब कांग्रेस ये ऊपर संकट था तब मुख्यमंत्री गहलोत ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह राजस्थान की सरकार गिराना चाहते हैं और यह बीजेपी का षड्यंत्र है. लेकिन कांग्रेस की सरकार को मैं गिरने नहीं दूंगा.

कांग्रेस ईमानदारी से काम कर रही है

बीजेपी के नेता कहते थे कि हमारा इस षड्यंत्र से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अब गुलाबचंद कटारिया के बयान ने साबित कर दिया है कि बीजेपी के नेता विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगे हुए थे. बीजेपी चाहे कितना भी षड्यंत्र करें, लेकिन वह सरकार नहीं गिरा पाएगी. इन षड्यंत्रों के बीच कांग्रेस ईमानदारी से काम कर रही है.

खाचरियावास ने कहा कि देश में किसी भी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार कारगर सिद्ध नहीं हुई. देश में धर्म परिवर्तन पर रोक है, जिसके लिए पहले से कानून बने हुए हैं लेकिन बीजेपी ने जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने लिए ऐसा शब्द लेकर आती है.

लव जिहाद को लेकर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन राज धर्म का पालन करना उसका अधिकार है. हमारे देश के संविधान के अनुसार सभी पार्टियों का राज धर्म तय है. बीजेपी ये साबित कर दें कि लव जिहाद नाम कहीं लिखा है क्या?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.