भरतपुर. 22 मई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक दूध बेचने वाला युवक अपने मुंह से दूध की थैलियों को फाड़कर टंकी में डाल रहा था. जिसे वह लोगों के घरों में जाकर बेच देता है. इस दूध वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने इसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशाशन काफी मशक्कत कर रहा है. ऐसे में दूधवाले का यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लिया और मथुरा गेट थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ये वीडियो शहर के बिजली घर चौराहे के पास एक सरस के बूथ का है. जहां इस दूध बेचने वाले युवक की इस करतूत को एक युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी का मुख्य उद्देश्य यही है कि ऐसी हरकत दोबारा कोई भी व्यक्ति ना करे. क्योंकि पहले ही लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. आरोपी मोनू लुहारा गांव का रहने वाला है, जो मथुरा में लगता है. फिलहाल आरोपी को ADM के सामने पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले भरतपुर में एक केले वाला भी थूक लगाकर केले बेच रहा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.