भरतपुर. उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा में गुरुवार की देर रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर थाना उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग से पहले भी हो चुका है Gang Rape
उद्योग नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि ताखा निवासी रजनी (22) पत्नी लाखन सिंह उर्फ बॉबी प्रजापति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर मृतका रजनी के औरंगाबाद मथुरा निवासी पिता रूपचंद मौके पर पहुंच गए. सभी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
शुक्रवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में अभी किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.
जानकारी के मुताबिक मृतका रजनी का विवाह 2 वर्ष पूर्व ही ताखा निवासी अमर सिंह के बेटे बॉबी के साथ हुआ था. अभी उसके कोई संतान नहीं है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.