भरतपुर. सेवर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें लॉरेंस और कुख्यात अपराधी विक्रम लादेन साथ में खड़े हैं. ये दोनों सेवर जेल में बंद थे, जहां इनकी दोस्ती हुई. फिलहाल नीमराणा पुलिस विक्रम लादेन को प्रोडक्शन वारंट पर ले गई है. जहां उससे किसी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
दोनों अपराधियों के दोस्ती की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं, इस बारे में जब जेल अधीक्षक अशोक वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया की जेल में तलाशी के दौरान अकसर मोबाइल मिलते हैं और कैदियों के खिलाफ नामजद मामले भी दर्ज करवाए जाते हैं.
पढ़ें- अलवर : रियलिटी शो की प्रतिभागी को भगाने वाले युवक की मौत, जहर खाने के बाद ICU में था भर्ती
जिसे लेकर हाल ही में सरकार ने नए आदेश निकाले हैं. जिसमें प्रशासन के अधिकारी बिना जेल प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किए छापेमारी कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले जेल में अधिकारियों ने छापा मारा था जिसमें 4 मोबाइल जब्त किए गए थे.
भरतपुरः आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच फायरिंग
भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र डाबक गांव में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 5 घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.