ETV Bharat / city

Kripal Jaghina Murder : 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना

भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या करने के (Kripal Singh Jaghina Murder Case) मामले में मृतक के छोटे भाई ने 10 नामजद और 10 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस दबीश देकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Kripal Singh Jaghina Murder Case
कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 4:08 PM IST

भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की हत्या के मामले में 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला (Kripal Singh Jaghina Murder Case) दर्ज किया गया है. मृतक के छोटे भाई ने मथुरा गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने घटनाक्रम के बाद मौके से कारतूस के 8 खाली खोखे और एक हैंडमेड मैगजीन बरामद किए हैं.

मृतक के भाई सतवीर पुत्र रामभरोसी ने मथुरा गेट थाने में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है. सतवीर ने बताया कि (Firing on BJP worker in Bharatpur) जघीना निवासी कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम उसके भाई से रंजिश रखते थे. आरोप है कि कुलदीप और कुंवरजीत आदतन अपराधी और भूमाफिया है, जिसका विरोधी कृपाल था. सतवीर ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने कृपाल को अपने रास्ते से हटाने और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए उसकी हत्या की है.

कृपाल जघीना हत्याकांड में मामला दर्ज

मारने की धमकी मिली थी : रिपोर्ट में बताया है कि कुंवरजीत ने पूर्व नियोजित तरीके से कुछ दिन पूर्व अखबार में (Kripal Singh Jaghina shot dead) अपने पुत्र कुलदीप को संपत्ति से बेदखल करने का विज्ञापन दिया था. साथ ही कृपाल को चार दिन के अंदर मारने की धमकी दी थी. इस बारे में कृपाल ने सतवीर को बताया था. इसी के तहत 4 सितंबर को रात करीब 10.45 बजे कृपाल की हत्या कर दी गई.

पढ़ें. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

फिल्मी अंदाज में हत्या : मृतक के भाई सतवीर के अनुसार जब उसका भाई कृपाल अपनी गाड़ी से रात को घर लौट रहा था तब कुलदीप, कुंवरजीत, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो, हरपाल पुत्र वीरो, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर, शेर सिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश, मौना पुत्र केशव, सुधांशु गौड़ पुत्र अजय, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर और अन्य करीब 8-10 लोगों ने कृपाल की गाड़ी को जघीना गेट पर घेर लिया. आरोपी एक क्रेटा गाड़ी, एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश और दो अन्य मोटर साईकिलों पर दो-दो बदमाश सवार होकर आए थे. आरोपियों ने पीछे से आकर कृपाल की गाड़ी को जघीना गेट के सामने पुलिया के पास ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में सवार कृपाल पर दनादन फायर कर दिए, जिससे कृपाल की मौत हो गई.

रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के वक्‍त सतवीर का भतीजा पंकज और आदित्य अपनी मोटर साईकिल से (Firing on Kripal Singh Jaghina) निजी हॉस्पीटल के सामने मंदिर के पास पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर वे भी मौके पर पहुंच गए. लोकेन्द्र मालीपुरा सक्रिट हाउस से ही कृपाल के साथ उसकी गाड़ी के पीछे मोटरसाइकिल से आ रहा था, उसने भी पूरी घटना देखी है. आरोपी घटना के बाद स्टेशन की ओर और रूंघिया नगर की ओर फरार हो गए.

पढ़ें. गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पकड़ने के लिए दबिश : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. घटनास्थल से कारतूस के 8 खाली खोखे और हैंडमेड मैगजीन मिले हैं. श्याम सिंह ने बताया कि घटना में बदमाशों ने कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक कृपाल जघीना के फुफेरे भाई छुट्टन ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र परमार एवं पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया.

भरतपुर. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की हत्या के मामले में 10 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला (Kripal Singh Jaghina Murder Case) दर्ज किया गया है. मृतक के छोटे भाई ने मथुरा गेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने घटनाक्रम के बाद मौके से कारतूस के 8 खाली खोखे और एक हैंडमेड मैगजीन बरामद किए हैं.

मृतक के भाई सतवीर पुत्र रामभरोसी ने मथुरा गेट थाने में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है. सतवीर ने बताया कि (Firing on BJP worker in Bharatpur) जघीना निवासी कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम उसके भाई से रंजिश रखते थे. आरोप है कि कुलदीप और कुंवरजीत आदतन अपराधी और भूमाफिया है, जिसका विरोधी कृपाल था. सतवीर ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने कृपाल को अपने रास्ते से हटाने और अपना वर्चस्व कायम करने के लिए उसकी हत्या की है.

कृपाल जघीना हत्याकांड में मामला दर्ज

मारने की धमकी मिली थी : रिपोर्ट में बताया है कि कुंवरजीत ने पूर्व नियोजित तरीके से कुछ दिन पूर्व अखबार में (Kripal Singh Jaghina shot dead) अपने पुत्र कुलदीप को संपत्ति से बेदखल करने का विज्ञापन दिया था. साथ ही कृपाल को चार दिन के अंदर मारने की धमकी दी थी. इस बारे में कृपाल ने सतवीर को बताया था. इसी के तहत 4 सितंबर को रात करीब 10.45 बजे कृपाल की हत्या कर दी गई.

पढ़ें. भाजपा कार्यकर्ता कृपाल सिंह जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

फिल्मी अंदाज में हत्या : मृतक के भाई सतवीर के अनुसार जब उसका भाई कृपाल अपनी गाड़ी से रात को घर लौट रहा था तब कुलदीप, कुंवरजीत, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो, हरपाल पुत्र वीरो, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर, शेर सिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश, मौना पुत्र केशव, सुधांशु गौड़ पुत्र अजय, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर और अन्य करीब 8-10 लोगों ने कृपाल की गाड़ी को जघीना गेट पर घेर लिया. आरोपी एक क्रेटा गाड़ी, एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश और दो अन्य मोटर साईकिलों पर दो-दो बदमाश सवार होकर आए थे. आरोपियों ने पीछे से आकर कृपाल की गाड़ी को जघीना गेट के सामने पुलिया के पास ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में सवार कृपाल पर दनादन फायर कर दिए, जिससे कृपाल की मौत हो गई.

रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के वक्‍त सतवीर का भतीजा पंकज और आदित्य अपनी मोटर साईकिल से (Firing on Kripal Singh Jaghina) निजी हॉस्पीटल के सामने मंदिर के पास पहुंचे थे. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर वे भी मौके पर पहुंच गए. लोकेन्द्र मालीपुरा सक्रिट हाउस से ही कृपाल के साथ उसकी गाड़ी के पीछे मोटरसाइकिल से आ रहा था, उसने भी पूरी घटना देखी है. आरोपी घटना के बाद स्टेशन की ओर और रूंघिया नगर की ओर फरार हो गए.

पढ़ें. गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पकड़ने के लिए दबिश : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. घटनास्थल से कारतूस के 8 खाली खोखे और हैंडमेड मैगजीन मिले हैं. श्याम सिंह ने बताया कि घटना में बदमाशों ने कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया है इसकी जांच की जा रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक कृपाल जघीना के फुफेरे भाई छुट्टन ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया था. लेकिन मौके पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र परमार एवं पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.