भरतपुर. जिले के रुदावल क्षेत्र के जयपुर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता पर रविवार को खेड़ा ठाकुर गांव में करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर (Junior Engineer Attacked In JVVNL) दिया. कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन भंडारी गांव में अवैध कृषि कनेक्शन को हटाने गए थे, इसी दौरान गांव के ही लोगों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायल कनिष्ठ अभियंता मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े और आरोपी मौके से फरार हो गए. निगम की टीम घायल अभियंता को लेकर रुदावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
घायल कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन भंडारी ने बताया कि रविवार दोपहर को वो टीम के साथ खेड़ा ठाकुर गांव में कर्ण (पुत्र श्रवण जाटव) के अवैध कृषि कनेक्शन (illegal Electricity connection) को हटाने गए थे. इस अवैध कृषि कनेक्शन से गांव का ही भगवान सिंह ठाकुर अपने खेतों की अवैध तरीके से सिंचाई करता था. जैसे ही कनिष्ठ अभियंता ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध कृषि कनेक्शन को हटाने लगे वैसे ही भगवान ठाकुर अपने छोटे भाई, बेटे भानु समेत करीब एक दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया और हमला बोल दिया.
हमले में कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन भंडारी बुरी तरह से घायल हो गए और उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. कनिष्ठ अभियंता बेहोश होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े और सभी आरोपी मौके से भाग गए. विद्युत निगम की टीम ने घायल कनिष्ठ अभियंता को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उनका प्रारंभिक उपचार किया और उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भरतपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कनिष्ठ अभियंता के बयान ले लिए. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया. गौरतलब है कि बीते दिनों धौलपुर जिले में भी विद्युत निगम के ए ई एन और जेईएन पर कातिलाना हमला (AEN JEN Attack Dholpur) हुआ था, जिसको लेकर विद्युत निगम के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.