भरतपुर. जिले में शनिवार को कोतवाली थाना इलाके में सुरजीत स्कूल में लाइब्रेरियन ग्रेड सेकंड की परीक्षा आयोजित हो रही थी. वहां से करौली निवासी धन सिंह मीणा की जगह डेढ़ लाख रुपए लेकर परीक्षा दे रहे बाड़मेर निवासी अशोक कुमार और उसके साथी श्रवण कुमार को जयपुर एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है.
शनिवार को प्रदेश में लाइब्रेरियन ग्रेड सेकंड की परीक्षा आयोजित हुई. सुरजीत स्कूल में इसका परीक्षा केंद्र था और करौली निवासी धन सिंह मीणा की जगह बाड़मेर निवासी अशोक कुमार उसे पास कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर परीक्षा दे रहा था. उसका अन्य साथी श्रवण कुमार उसकी बाहर से मदद कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड परीक्षा की तैयारी के लिए करौली निवासी धन सिंह मीणा जब जयपुर में कोचिंग में तैयारी कर रहा था तभी उसकी पहचान इस गैंग से हुई थी और इस गैंग ने लाख रुपए लेकर उसकी जगह अपना आदमी परीक्षा में बैठाकर पास करने का आश्वासन दिया था. जहां सही अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आया और उसकी जगह इस गैंग के फर्जी मुन्नाभाई अशोक कुमार और श्रवण कुमार आए थे जिनको एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसने पूछताछ जारी है.
पढ़ें- 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' में दौड़ें सैकड़ों युवाओं, कलेक्टर ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ
पुलिस के अनुसार जयपुर एसओजी के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह को इस गैंग के बारे में पता चला था जिस पर एसओजी की टीम ने भरतपुर आकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. शहर पुलिस वृत्ताधिकारी भरतपुर सतीश वर्मा के मुताबिक लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी केंद्रों पर हो रहा था जहां जयपुर की एसओजी टीम को सूचना मिली की भरतपुर के एक परीक्षा केंद्र पर फर्जी अभ्यर्थी असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा है. जिसके बदले में इन्होंने डेढ़ लाख का सौदा तय किया था.