भरतपुर. कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ है. लोग स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा संवेदनशील हुए हैं. इस बार अभिभावक अपने बच्चों को शहर से बाहर निजी कॉलेजों में पढ़ाने के बजाय अपने जिले के ही सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि इस बार संभाग के सबसे बड़े MSJ कॉलेज में गत वर्ष की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, RD गर्ल्स कॉलेज में भी आवेदनों की संख्या बढ़ी है.
इसलिए बढ़ा सरकारी कॉलेजों में रुझान
MSJ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते महाविद्यालयों का सत्र प्रभावित रहा था. अभी भी ऑनलाइन पढ़ाई पर ज्यादा फोकस है. निजी महाविद्यालय में अभिभावकों को मोटी फीस जमा करानी पड़ती है और ऑनलाइन कक्षाओं का भी कुछ फिक्स नहीं है. ऐसे में इस वर्ष विद्यार्थी मोटी फीस जमा करा कर निजी महाविद्यालयों में प्रवेश के बजाय सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
पढ़ें- Special: राजस्थान का एक ऐसा गांव...जहां आज भी है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस चौकी
विवेक शर्मा ने बताया कि इतना ही नहीं संक्रमण के इस दौर में अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता भी सता रही है. इसलिए वह अपने बच्चों को अपने घर रखकर पढ़ाना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उच्च शिक्षा विभाग अपने सभी सरकारी महाविद्यालयों में विषयवार नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों को घर पर ही सिलेबस की पूरी पढ़ाई आसानी से हो जाती है.
करीब 35 फीसदी अधिक आवेदन
MSJ कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष कॉलेज में स्नातक की 3592 सीटों पर प्रवेश के लिए 3684 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि इस बार 3592 सीटों पर 4982 आवेदन (करीब 35 फीसदी अधिक) मिले हैं. जिसमें बीए (BA) में 3298, बीकॉम (B.Com) में 189, BSC (गणित) में 1000 और BSC (विज्ञान) में 478 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की तरफ से प्रथम प्रवेश सूची जारी कर दी गई है. फिलहाल, फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है. विद्यार्थियों का रुझान काफी अच्छा है और सभी संकायों में स्नातक की सभी सीटें फुल होने की पूरी संभावना है.
पढ़ें- SPECIAL: शिक्षण व्यवस्था पर पड़ी कोरोना की मार, पढ़ाई से महरूम नौनिहाल
महेश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज की ओर से जारी की गई स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश सूची को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. साथ ही विद्यार्थियों को मोबाइल पर मैसेज करके भी उनके प्रवेश सूची में शामिल होने की सूचना दी जा रही है. इतना ही नहीं महाविद्यालय में सूचना पट्ट पर भी प्रवेश सूचियों को चस्पा किया गया है, जो विद्यार्थी ऑनलाइन अपनी प्रवेश सूची देखने में असमर्थ हैं वो कॉलेज में आकर अपनी प्रवेश की जानकारी आसानी से देख सकते हैं.
गर्ल्स कॉलेज में 10 फीसदी अधिक आवेदन
आरडी गर्ल्स कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में यहां 1552 सीट पर प्रवेश के लिए 1390 आवेदन प्राप्त हुए थे. जबकि वर्ष 2020 में 1552 सीट पर 1551 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि गत वर्ष की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश और देश के सभी महाविद्यालयों में नियमित कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है. अपने गृह नगर से बाहर के शहरों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को वापस लौट कर अपने घर आना पड़ा. अभी भी महाविद्यालयों की आगामी सत्र की स्थिति असमंजस में है. साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते आगामी सत्र भी अपने निर्धारित समय से काफी लेट हो गया है. ऐसे में विद्यार्थी अन्य शहरों में जाकर पढ़ाई करने के बजाय अपने गृह नगर में सरकारी महाविद्यालय में पढ़ाई करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.