भरतपुर. कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशों के बाद प्रदेश के बड़े मंदिरों और पर्यटन स्थलों सहित स्कूलों को बंद किया जा रहा है. आदेशों के तहत बुधवार को भरतपुर के संग्रहालय और घना पक्षी बिहार को बंद कर दिया गया. संग्रहालय 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा और घना पक्षी बिहार को अग्रिम आदेश तक बंद रखा जाएगा.
घना पक्षी बिहार के डीएफओ ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद घना पक्षी विहार को पर्यटकों के लिए अग्रिम आदेशों तक बंद किया गया है. इसके अलावा इंटरपिटेशन सेंटर बुक सेंटर को भी बंद किया गया है. साथ ही सभी रिक्शा चालकों और नेचर गाइड को आदेश दिए गए है कि वो अपने घर में रहे और जो भी चिकित्सा विभाग की तरफ से वायरस से बचने के उपाय बताए गए है, उनको ध्यान में रखे. कुछ सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी गेट पर और अंदर ऑफिस में लगाई गई है.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: 46 साल में पहली बार विजिटर्स के लिए बंद हुआ मेहरानगढ़ म्यूजियम
वहीं, संग्रहालय अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार संग्रहालय 18 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा.