भरतपुर. वन विभाग की टीम ने वन्य जीवों का शिकार कर ऑटो में लोड कर ला रहे ऑटो चालक के निशानदेही पर दबिश देकर एक और शिकारी को धर दबोचा. टीम ऑटो चालक और शिकारी से अभी भी पूछताछ कर रही है. टीम के तीन अन्य फरार शिकारियों की अभी भी तलाश जारी है.
चिकसाना क्षेत्र में इकरन के पास से शिकार कर के ऑटो मे मृत वन्यजीवों को लेकर आ रहे ऑटो चालक को सुबह पकड़ लिया, लेकिन चार शिकारी मौके से फरार हो गए. बाद में टीम ने पकड़े गए ऑटो चालक से पूछताछ की और निशानदेही पर प्रादेशिक वन मण्डल और वन्यजीव वन मंडल के गश्ती दलों को तैयार कर पुलिस के साथ सयुंक्त दबिश की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान मौके से एक अभियुक्त चिरौंजी को धर दबोचा.
दबिश की कार्रवाई अभिषेक शर्मा सहायक वन संरक्षक के नेतृत्व में की गई. साथ में पवन कुमार यादव क्षेत्रीय वन अधिकारी, भरतपुर और इनका स्टॉफ मौजूद था. राज्य में शिकार के प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (हाफ) राजस्थान और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान द्वारा घोषित हुए रेड अलर्ट की पालना में मुख्य वन संरक्षक, भरतपुर और फील्ड निदेशक रणथम्भौर द्वारा गुप्त सूचना तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए थे.
इसी सूचना तंत्र की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. प्रकरण में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और अन्य फरार शिकारियों की तलाश की जा रही है. वन विभाग द्वारा अवैध वन्य जीव व्यापार में किसी बड़े गिरोह के संलिप्त होने का पता भी लगाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढे़ं- भरतपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, मृत वन्यजीवों समेत शिकारी गिरफ्तार
गौरतलब है कि शिकारियों से दो मृत सियार, दो जंगली बिल्ली, एक कॉमन कैट और दो जिंदा पाटागोह बरामद किए. साथ ही लोहे के 24 फंदे, धारदार हथियार और मोबाइल भी बरामद किया है.