ETV Bharat / city

आर्मी मैन बनकर पुलिसकर्मी से की ठगी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - arrested in online fraud

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिरों ने कार बेचने के नाम पर एक पुलिस कर्मी से आर्मी मैन बनकर पांच हजार रुपये ठग लिए. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Police arrested two accused of cheating
पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 6:02 PM IST

भरतपुर. भरतपुर जिले में ठगी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग पहले आम आदमी को अपने झांसे में लेकर पैसे ऐंठते थे, लेकिन अब वे पुसिल वालों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी को दो शातिरों ने कार बेचने का झांसा देकर उससे 5 हजार रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद पुलिसकर्मी ने अटलबन्द थाने में मामला दर्ज करवाया. इसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों को आज न्यायालय ने पेश किया गया. जबकि मामले की तफ्तीश कर रहे थानाधिकारी ने बताया कि 12 सितंबर को अटलबन्द थाने के एक पुलिसकर्मी ने OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देखा. इसके बाद उसने कार मालिक से बात की. कार बेचने वाले व्यक्ति ने कार की कीमत 03 लाख 40 हजार रुपये बताई. बातचीत के बाद 3 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. गाड़ी मालिक ने अपने आप को आर्मी में कार्यरत बताया और कहा कि गाड़ी इस समय बड़ोदरा में है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: साढे 6 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार, पंचायती राज चुनाव में करना था सप्लाई

जिसके बाद गाड़ी मालिक ने भरतपुर तक गाड़ी लाने के लिए 25 हजार रुपये किराया बताया लेकिन उसमें 05 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और पुलिसकर्मी ने गाड़ी मालिक के अकाउंट में पैसे डाल दिए जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपना फोन बंद कर दिया. पुलिसकर्मी ने इसकी रिपोर्ट अतलबन्द थाने में दर्ज करवाई. जैसे ही आरोपियों ने फोन को ऑन किया पुलिस ने उनकी लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को सीकरी थाने के अल्कानी गांव से गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी अली मोहम्मद और अजरुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई. आरोपियों के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी करते हैं और 06 माह में 07 से 10 लाख रुपये तक लोगों से ऐंठ चुके हैं. आरोपियों ने कई वारदातों का भी खुलासा किया है.

भरतपुर. भरतपुर जिले में ठगी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर ठग पहले आम आदमी को अपने झांसे में लेकर पैसे ऐंठते थे, लेकिन अब वे पुसिल वालों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी को दो शातिरों ने कार बेचने का झांसा देकर उससे 5 हजार रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद पुलिसकर्मी ने अटलबन्द थाने में मामला दर्ज करवाया. इसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों को आज न्यायालय ने पेश किया गया. जबकि मामले की तफ्तीश कर रहे थानाधिकारी ने बताया कि 12 सितंबर को अटलबन्द थाने के एक पुलिसकर्मी ने OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देखा. इसके बाद उसने कार मालिक से बात की. कार बेचने वाले व्यक्ति ने कार की कीमत 03 लाख 40 हजार रुपये बताई. बातचीत के बाद 3 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. गाड़ी मालिक ने अपने आप को आर्मी में कार्यरत बताया और कहा कि गाड़ी इस समय बड़ोदरा में है.

यह भी पढ़ें: जोधपुर: साढे 6 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार, पंचायती राज चुनाव में करना था सप्लाई

जिसके बाद गाड़ी मालिक ने भरतपुर तक गाड़ी लाने के लिए 25 हजार रुपये किराया बताया लेकिन उसमें 05 हजार रुपये में सौदा तय हुआ और पुलिसकर्मी ने गाड़ी मालिक के अकाउंट में पैसे डाल दिए जिसके बाद गाड़ी मालिक ने अपना फोन बंद कर दिया. पुलिसकर्मी ने इसकी रिपोर्ट अतलबन्द थाने में दर्ज करवाई. जैसे ही आरोपियों ने फोन को ऑन किया पुलिस ने उनकी लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को सीकरी थाने के अल्कानी गांव से गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी अली मोहम्मद और अजरुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार कर भरतपुर ले आई. आरोपियों के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी करते हैं और 06 माह में 07 से 10 लाख रुपये तक लोगों से ऐंठ चुके हैं. आरोपियों ने कई वारदातों का भी खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.