भरतपुर. जिले के नदबई पुलिस थाना में तैनात आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर ने शराब के नशे में थाने में जमकर उत्पात मचाया और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई की. जिसके बाद इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस आरक्षक जितेंद्र गुर्जर का मेडिकल कराया और लाइन हाजिर की कार्रवाई की.
ग्रामीण सीओ हरिराम मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नदबई थाने में तैनात पुलिस आरक्षी जितेंद्र गुर्जर ने नशे की हालत में इस साथी पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की की. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को देने के बाद आरक्षी जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
भरतपुर के नदबई पुलिस थाने में मंगलवार रात नदबई थाने में तैनात पुलिस कर्मी जितेन्द्र गुर्जर को थाने में उत्पात मचाने और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई करने के मामले में लाइन हाजिर किया गया है.