ETV Bharat / city

भरतपुर: सब्जी मंडी से फैल रहा शहर में संक्रमण, डॉक्टर भी मिले Corona Positive - bharatpur news

भरतपुर में कोरोना वायरस अब चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों तक भी पहुंच चुका है. शहर में 2 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक 253 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि शहर की सब्जी मंडी से लोगों में संक्रमण फैल रहा है.

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, corona positive in Bharatpur
सब्जी मंडी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:04 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में विगत कुछ दिनों में ही रफ्तार पकड़ी है. वहीं अब चिकित्सा विभाग में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है.

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना शहर की सब्जी मंडी से फैला है. क्योंकि आगरा, जो कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ था, वहां से भरतपुर में सब्जियां सप्लाई की जाती थी. जिसकी वजह से भरतपुर में कोरोना का संक्रमण फैला है.

सब्जी मंडी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

इस बारे में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना फैलने का मुख्य पॉइंट शहर के कुम्हेर गेट की सब्जी मंडी है. क्योंकि सब्जी मंडी में आगरा से सब्जियां सप्लाई की जाती थी, जिसकी वजह से भरतपुर में ये संक्रमण फैला है. सबसे पहले पुलिस महकमे में जिला पुलिस अधीक्षक का गन मैन पॉजिटिव आया. क्योंकि गनमैन के भाई का सब्जियों का व्यापार है. जिससे उस तक संक्रमण पहुंचा. इसके अलावा उसकी मां की भी सैंपलिंग की गई थी. जिसके बाद वह भी पॉजिटिव पाई गई.

ये पढ़ें: मानवता शर्मसार: टीबी मरीज स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाजार पहुंचा...और सड़कों पर इलाज के लिए मांगता रहा पैसे

साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार देर रात भी कुछ लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें आईजी का गन मैन भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जनाना अस्पताल का एक डॉक्टर शनिवार को पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उनके परिवार की सैंपलिंग की गई. जिसमें डॉक्टर का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर का बेटा भी मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की भी सैंपलिंग की जा रही है.

दरअसल, भरतपुर में जो पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है वह सब्जी मंडी की वजह से बढ़ा है. इस महामारी से बचने के लिए अब जनता को काफी सावधानी की जरूरत है. जो भी व्यक्ति सब्जियां खरीदने बाजार जा रहे हैं, वो सावधानी बरतें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. अपने घरों से बवजह बाहर ना निकले. कोरोना का मुख्य बचाव सोशल डिस्टेंसिंग है.

भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में विगत कुछ दिनों में ही रफ्तार पकड़ी है. वहीं अब चिकित्सा विभाग में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है.

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना शहर की सब्जी मंडी से फैला है. क्योंकि आगरा, जो कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ था, वहां से भरतपुर में सब्जियां सप्लाई की जाती थी. जिसकी वजह से भरतपुर में कोरोना का संक्रमण फैला है.

सब्जी मंडी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

इस बारे में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना फैलने का मुख्य पॉइंट शहर के कुम्हेर गेट की सब्जी मंडी है. क्योंकि सब्जी मंडी में आगरा से सब्जियां सप्लाई की जाती थी, जिसकी वजह से भरतपुर में ये संक्रमण फैला है. सबसे पहले पुलिस महकमे में जिला पुलिस अधीक्षक का गन मैन पॉजिटिव आया. क्योंकि गनमैन के भाई का सब्जियों का व्यापार है. जिससे उस तक संक्रमण पहुंचा. इसके अलावा उसकी मां की भी सैंपलिंग की गई थी. जिसके बाद वह भी पॉजिटिव पाई गई.

ये पढ़ें: मानवता शर्मसार: टीबी मरीज स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाजार पहुंचा...और सड़कों पर इलाज के लिए मांगता रहा पैसे

साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार देर रात भी कुछ लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें आईजी का गन मैन भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जनाना अस्पताल का एक डॉक्टर शनिवार को पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उनके परिवार की सैंपलिंग की गई. जिसमें डॉक्टर का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर का बेटा भी मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की भी सैंपलिंग की जा रही है.

दरअसल, भरतपुर में जो पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है वह सब्जी मंडी की वजह से बढ़ा है. इस महामारी से बचने के लिए अब जनता को काफी सावधानी की जरूरत है. जो भी व्यक्ति सब्जियां खरीदने बाजार जा रहे हैं, वो सावधानी बरतें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. अपने घरों से बवजह बाहर ना निकले. कोरोना का मुख्य बचाव सोशल डिस्टेंसिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.