भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 253 हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में विगत कुछ दिनों में ही रफ्तार पकड़ी है. वहीं अब चिकित्सा विभाग में भी कोरोना ने एंट्री कर ली है.
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना शहर की सब्जी मंडी से फैला है. क्योंकि आगरा, जो कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ था, वहां से भरतपुर में सब्जियां सप्लाई की जाती थी. जिसकी वजह से भरतपुर में कोरोना का संक्रमण फैला है.
इस बारे में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में कोरोना फैलने का मुख्य पॉइंट शहर के कुम्हेर गेट की सब्जी मंडी है. क्योंकि सब्जी मंडी में आगरा से सब्जियां सप्लाई की जाती थी, जिसकी वजह से भरतपुर में ये संक्रमण फैला है. सबसे पहले पुलिस महकमे में जिला पुलिस अधीक्षक का गन मैन पॉजिटिव आया. क्योंकि गनमैन के भाई का सब्जियों का व्यापार है. जिससे उस तक संक्रमण पहुंचा. इसके अलावा उसकी मां की भी सैंपलिंग की गई थी. जिसके बाद वह भी पॉजिटिव पाई गई.
साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार देर रात भी कुछ लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें आईजी का गन मैन भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा जनाना अस्पताल का एक डॉक्टर शनिवार को पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उनके परिवार की सैंपलिंग की गई. जिसमें डॉक्टर का बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है. डॉक्टर का बेटा भी मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर तैनात है. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की भी सैंपलिंग की जा रही है.
दरअसल, भरतपुर में जो पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है वह सब्जी मंडी की वजह से बढ़ा है. इस महामारी से बचने के लिए अब जनता को काफी सावधानी की जरूरत है. जो भी व्यक्ति सब्जियां खरीदने बाजार जा रहे हैं, वो सावधानी बरतें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. अपने घरों से बवजह बाहर ना निकले. कोरोना का मुख्य बचाव सोशल डिस्टेंसिंग है.