भरतपुर. शहर में दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता समारोह और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के 21 बीएलओ का सम्मान किया गया. साथ ही नव मतदाताओं को बैज प्रदान किए गए. वहीं सूचना केंद्र पर प्रदर्शनी के माध्यम से मतदान का महत्व भी समझाया गया.
जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जागरूकता समारोह के दौरान मुख्य अतिथि स्वीप प्रभारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा ने कहा कि देश में युवाओं का प्रतिशत अधिक होने के कारण मताधिकार में युवाओं की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अभियान के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़कर लगभग 70 प्रतिशत से अधिक हो गया है.
समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश मालव ने युवा मतदानताओं से अपील करते हुए कहा कि आयोग द्वारा आवेदन फार्म संख्या 6 भरने के साथ ही ऑनलाइन पोर्टल एनएसवीपी के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है. समारोह के दौरान भरतपुर जिले के अलग-अलग ब्लॉक के 21 बीएलओ को श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. साथ ही नव मतदाताओं को बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः मानसागर झील का पानी बन रहा मछलियों की 'मौत', सामाजिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनी में बताया मतदान का महत्व-
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत ही सूचना केंद्र पर एक प्रदर्शनी का आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश मालव, स्वीप जिला प्रभारी पुष्कर राज शर्मा, उपखंड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रदर्शनी में पोस्टर बैनर और फ्लेक्स के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई. साथ ही मतदान का महत्व भी बताया गया है.