भरतपुर. कोटा में हुई बच्चों की मौत के बाद सरकार के मंत्री और भरतपुर का प्रशासन एक्टिव मोड पर है, अब प्रशासन और मंत्रियों की निगाहें जनाना अस्पताल पर टिकी हुई है.
पढ़ें- खबर का असर: भरतपुर जनाना अस्पताल पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बता दें कि रविवार की शाम मंत्री सुभाष गर्ग ने जनाना अस्पताल का दौरा किया. उसके कुछ घंटों के बाद ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल जनाना अस्पताल पहुंचे और पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही PMO और जनाना अस्पताल के इंचार्ज से वहां की व्यवस्थाएं के बारे में बात की. इसके अलावा जिला कलेक्टर NICU वार्ड में पहुंचे और बेड और बच्चों की संख्या देखी.
पढ़ेंः राजस्थान : कोटा के बाद अब बीकानेर में 162 नवजातों की मौत, अस्पताल प्रशासन खामोश !
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटा में बच्चों की मौत के बाद जिस तरह की स्थिति बन रही है, उसके मध्यनजर भरतपुर जिले में कोई भी ऐसी अनहोनी न हो. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए है वे सभी इस चीज़ का ध्यान रखे कि वो किस तरह ज्यादा से ज्यादा जाने बचा सकते है. अस्पताल को सही से मेंटेन किया गया है. साथ ही पीएमओ को निर्देश दिए गए है कि जो भी गर्भवती महिला अस्पताल में आ रही है. उसके आने से डिलीवरी तक अस्पताल प्रशाशन की जिम्मेदारी है और अस्पताल के पास जो भी संसाधन है उनका सही से उपयोग कर मरीजों का इलाज किया जाए बाकी की कमियों के लिए पीएमओं से बात की गई है.