भरतपुर. जिले में गुरुवार सुबह मथुरा गेट थाना इलाके की संजय नगर कॉलोनी में एक कौए की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना पर पशुपालन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक कौए के शव को डिस्पोज किया. कौए की मौत से इलाके में बर्ड फ्लू की चर्चा का बाजार भी गर्म रहा.
जानकारी के मुताबिक कई कौए एक साथ उड़ रहे थे जिनमें से एक घायल अवस्था में नीचे गिर पड़ा था. पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि एक कौए की मौत हुई है जिसके शव को पूरे प्रोटोकॉल के तहत कॉलोनी से लाकर सावधानी के साथ डिस्पोज किया गया. इसके अलावा बर्ड फ्लू को देखते हुए अलर्ट भी जारी है.
दरअसल केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में सैकड़ों की संख्या में इस समय प्रवासी और अप्रवासी पक्षी रह रहे हैं. जिसको देखते हुए बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पशुपालन विभाग और पक्षी उद्यान की टीम नजर बनाए हुए है. कौए की मौत की सूचना के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी और राष्ट्रीय पक्षी उड़ान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीपी किट पहनकर और उस इलाके को सैनिटाइज कर मृतक कौए को लेकर गए.