भरतपुर. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी पर एक खिलाड़ी माधव गुर्जर ने अंडर- 19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम में चयन करने की एवज में 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है. वहीं सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने खिलाड़ी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि अभी तक टीम का चयन ही नहीं हुआ है. तिवारी का कहना है कि खिलाड़ी ने अपना सेलेक्शन मैच खेलने से पहले ही आरोप लगा दिए. इससे साफ जाहिर होता है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. खिलाड़ी के आरोप लगाने वाला वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद एसोसिएशन के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने भी खुद का एक वीडियो सोशल साइट पर अपलोड किया है.
बाजाहेड़ा गांव निवासी खिलाड़ी माधव गुर्जर का आरोप है कि जिला क्रिकेट संघ की ओर से 14 फरवरी को जिला स्तरीय अंडर- 19 चैलेंजर ट्रॉफी में उसका चयन कर लिया गया था. इसके लिए चयनित 39 खिलाड़ियों में उसका नाम भी शामिल हैं. लेकिन शत्रुघ्न तिवारी राज्य स्तर पर खेलने के लिए जाने वाली भरतपुर की टीम में शामिल करने के लिए 50 हजार रुपए मांग रहे हैं. खिलाड़ी का आरोप है कि सचिव ने चेतावनी भी दी है कि यदि पैसा नहीं दिया तो उसे टीम से निकाल दिया जाएगा. जबकि खिलाड़ी का कहना है कि वह गरीब परिवार से है और वह पैसे नहीं दे सकता.
यह भी पढ़ें: दरिंदगी! घर के बाहर खेलती हुई 5 साल की मासूम का अपहरण के बाद Rape, भाई ने की थी बचाने की कोशिश
उधर, सचिव शत्रुघ्न तिवारी का कहना है कि खिलाड़ी की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम का चयन पांच सदस्यीय कमेटी करती है और सचिव का उस कमेटी की चयन प्रक्रिया में कोई सीधा संबंध नहीं है. शत्रुघ्न तिवारी ने खिलाड़ी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका 39 सदस्यों वाली सूची में नाम शामिल है और उसने 19 फरवरी को चैलेंजर ट्रॉफी का मैच भी खेला है.
यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा! नैनाराम के नयन आंसू बहाने को मजबूर, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस
लेकिन खिलाड़ी ने विरोधियों की बातों में आकर 19 फरवरी का मैच खेलने से पहले ही 18 फरवरी को वीडियो वायरल कर के खुद का चयन नहीं होने की आरोप लगा दिया. जबकि जयपुर जाने वाली टीम का चयन 26 फरवरी को किया जाएगा. गौरतलब है कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जयपुर में 3 मार्च से शुरू होगी, जिसमें भरतपुर की टीम भी भाग लेने के लिए जाएगी. इसके लिए चयनित 39 खिलाड़ियों में से जयपुर जाने वाली टीम का 26 फरवरी को चयन किया जाएगा.