नदबई (भरतपुर). कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान एक युवती की तबीयत बिगड़ने से हंगामा हो गया. चिकित्सकों के अनुसार भय के चलते युवती की तबीयत बिगड़ी. उसकी सभी जांचें सामान्य पाई गई. मामला गांव बछामदी का है.
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नदबई डॉ राहुल कौशिक ने बताया कि गांव बछामदी में कोविड वैक्सीन महाअभियान के तहत लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. इसी दौरान एक युवती की वैक्सीन लगने के बाद तबीयत बिगड़ गई. इस पर युवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया. चिकित्साकर्मियों ने परिजनों को खूब समझाया. युवती को सेवर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पढ़ें: CORBEVAX और COVOVAX के आपात उपयोग का रास्ता साफ, Molnupiravir को भी मंजूरी
चिकित्साकर्मियों ने युवती की जांचें की. सभी जांचें सामान्य पाई गई. तबीयत बिगड़ने का कारण वैक्सीनेशन का डर बताया गया. डॉ कौशिक मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर मामला शांत कराया और वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया.
आपको बता दें जिला कलेक्टर के निर्देशन में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन लोगों का सर्वे कर वैक्सीन लगाई जा रही है.