भरतपुर. जिले में एक बार फिर से तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. हर उम्र के लोग संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले के करीब 7 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. सरकार और प्रशासन के बार-बार जागरूक करने के बावजूद लोग दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं, जिले के हजारों बच्चे भी वैक्सीनेशन से महरुम हैं.
27 फीसदी को नहीं लगी दूसरी डोज
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले 19,13,171 लोगों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन होना था. इनमें से 15,94,684 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. इनमें से भी 12,36,847 लोगों ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. 15 जनवरी तक जिले में 72.47% लोगों ने ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है. अभी भी करीब 27 फीसदी लोग दूसरी डोज नहीं लगवा पाए हैं.
अब तक यहां इतने लोगों को दूसरी डोज लगी
सेवर | 99,773 |
कुम्हेर | 92,928 |
डीग | 1,23,877 |
कामां | 1,39,245 |
नगर | 1,16,404 |
नदबई | 1,27,460 |
भुसावर | 1,45,243 |
बयाना | 1,45,463 |
रूपवास | 1,14,631 |
भरतपुर | 1,31,823 |
वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से जिले में 1,80,084 बच्चों (15 से 18 वर्ष) को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. लेकिन 15 जनवरी तक जिले के 1,12,056 बच्चों को ही वैक्सीन लग पाई है. इसमें जिले के करीब 68 हजार बच्चों को वैक्सीन लगना बाकी है. हाल ही में जिले में बच्चों की वैक्सीन की डोज खत्म हो गई थी, जिसकी वजह से करीब 6 दिन तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लग पाई थी. हालांकि अब चिकित्सा विभाग को वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो गई है और जिले के सभी सेंटरों पर डिस्ट्रीब्यूट करा दी गई है.
पढ़ें: राजस्थान : वैक्सीन की किल्लत बरकरार, 75 लाख लोग दूसरी डोज से वंचित
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 17 जनवरी तक 3574 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें अधिकतम कोरोना पॉजिटिव मरीज भरतपुर के शहरी क्षेत्र में सामने आए हैं.