ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, 75 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को भरतपुर के तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल शुरू हुई. तीनो सेंटर्स पर 25-25 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है.

भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, Corona vaccination dry run begins in Bharatpur
भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:42 PM IST

भरतपुर. जिले के तीन अस्पतालों में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल की जा रही है. तीनो सेंटर्स पर 25-25 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है. यह मॉक तीनों सेंटर्स पर 1 बजे तक चलेगी. मॉक ड्रिल पूरे प्रॉटोकॉल के साथ की जा रही है. जिससे जब कोरोना की वैक्सीन लगे, तब किसी भी अस्पताल के कर्मचारी को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल के लिए तीन कक्ष बनाए गए है. जिसमे पहला कक्ष प्रतीक्षा कक्ष है, जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आने वाले व्यक्ति अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे. नंबर आने के बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति टीकाकरण कक्ष में जाएगा और सबसे पहले अपने नाम की एंट्री करवाएगा. उसके बाद व्यक्ति को दूसरे टेबल पर भेज दिया जाएगा. जहां उसे कोरोना वैक्सीन लगेगी.

वहीं नर्सिंग स्टाफ हर मरीज को बता रहे है कि पहली वैक्सीन लगने के बाद 28 दिन बाद उनके फोन पर एक मैसेज आएगा. जिसके बाद कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को निगरानी कक्ष में भेजा जाएगा. जहां नर्सिंग स्टॉफ की निगरानी में व्यक्ति रहेगा और 20 मिनट तक देखा जाएगा कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं हो रहा, 20 मिनट के बाद व्यक्ति को घर भेजा जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वैक्सीन के रिएक्शन दिखते है, तो उसे तुरंत इलाज के लिए भर्ती कर लिया जाएगा.

पढ़ें- फरवरी में राजस्थान दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज होगी पूनिया, कटारिया और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात

वहीं CMHO कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में आज तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल की जा रही है. इसका उद्देश्य है कि जब कोरोना वैक्सीन आए तो चिकित्सा कर्मियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए करीब 10 हजार चिकित्साकर्मियों के नाम अपलोड कर दिए गए हैं. वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले करीब 10 हजार चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

भरतपुर. जिले के तीन अस्पतालों में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल की जा रही है. तीनो सेंटर्स पर 25-25 लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है. यह मॉक तीनों सेंटर्स पर 1 बजे तक चलेगी. मॉक ड्रिल पूरे प्रॉटोकॉल के साथ की जा रही है. जिससे जब कोरोना की वैक्सीन लगे, तब किसी भी अस्पताल के कर्मचारी को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल के लिए तीन कक्ष बनाए गए है. जिसमे पहला कक्ष प्रतीक्षा कक्ष है, जहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आने वाले व्यक्ति अपनी बारी आने का इंतजार करेंगे. नंबर आने के बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति टीकाकरण कक्ष में जाएगा और सबसे पहले अपने नाम की एंट्री करवाएगा. उसके बाद व्यक्ति को दूसरे टेबल पर भेज दिया जाएगा. जहां उसे कोरोना वैक्सीन लगेगी.

वहीं नर्सिंग स्टाफ हर मरीज को बता रहे है कि पहली वैक्सीन लगने के बाद 28 दिन बाद उनके फोन पर एक मैसेज आएगा. जिसके बाद कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को निगरानी कक्ष में भेजा जाएगा. जहां नर्सिंग स्टॉफ की निगरानी में व्यक्ति रहेगा और 20 मिनट तक देखा जाएगा कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को किसी तरह का रिएक्शन तो नहीं हो रहा, 20 मिनट के बाद व्यक्ति को घर भेजा जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वैक्सीन के रिएक्शन दिखते है, तो उसे तुरंत इलाज के लिए भर्ती कर लिया जाएगा.

पढ़ें- फरवरी में राजस्थान दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, आज होगी पूनिया, कटारिया और राठौड़ की नड्डा से मुलाकात

वहीं CMHO कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में आज तीन अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल की जा रही है. इसका उद्देश्य है कि जब कोरोना वैक्सीन आए तो चिकित्सा कर्मियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए करीब 10 हजार चिकित्साकर्मियों के नाम अपलोड कर दिए गए हैं. वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले करीब 10 हजार चिकित्सा कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.