भरतपुर. राजस्थान सरकार प्रदेश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को कोविड गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक कर रही है. लेकिन बुधवार को भरतपुर में अंबेडकर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में कोविड गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं. शोभायात्रा में नगर निगम महापौर समेत तमाम पार्षद भी मौजूद थे. बावजूद इसके ना तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नजर आ रहे थे और ना ही पूरी तरह से मास्क लगा रहे थे.
बुधवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर के कुम्हेर गेट क्षेत्र से बाजार में होते हुए बिजली घर तक शोभायात्रा निकाली गई. रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद थे. रैली के दौरान कहीं भी कोविड गाइडलाइन की पालना होती हुई नजर नहीं आई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक-दूसरे से सटे हुए शोभायात्रा में चलते हुए नजर आ रहे थे. वहीं कई लोग और जनप्रतिनिधि बिना मास्क के चल रहे थे.
ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में जगह-जगह पर महापौर अभिजीत कुमार एवं पार्षदों का साफा बांधकर स्वागत भी किया गया. इस संबंध में जब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस शोभायात्रा के बारे में जानकारी नहीं है. रैली की अनुमति ली गई है या नहीं ली गई है इसके बारे में वह पता करवाएंगे.
अलवर के रामगढ़ में भी मनाई गई अंबेडकर की जयंती
रामगढ़ कस्बे में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती का आयोजन छतरी वाला बाग भीमसेना कार्यालय पर किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने दलित समाज में फैली कुरूतियों को त्यागने और आगामी पीढ़ी को शिक्षित और जागरूक करने की बात कही. वही जयंती के समापन के बाद रामगढ़ सीएससी में मरीजों को फल, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए.