भरतपुर. जिले में गुरुवार को विश्व नगर निगम कार्यालय के सभागार में जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एनजीओ के सदस्यों सहित उन कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छी भूमिका निभाई है.
बता दें कि इसके अलावा उन ग्राम पंचायत और ब्लॉक को भी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम में अच्छी भूमिका निभाई है. वहीं इस कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन अन्य संसाधनों पर विशेष बल दिया गया .
साथ ही बताया गया कि आज जिस तरह से देश में जनसंख्या बढ़ रही है उस पर काबू करने के लिए परिवार नियोजन को किस तरह अपनाया जा सकता है. और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में लोगों को किस तरह से जागरूक किया जा सकता है.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता एनजीओ के सदस्य काम करें. जिससे जनसंख्या नियंत्रण में अपनी भागीदारी निभा सकें. साथ ही जिला कलेक्टर ने जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम कर लोगों तक पहुंचाने और उनको जागरूक करने के लिए विशेष बल दिया.
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को और बढ़ावा देने के लिए विशेष बल दिया. जिससे लोगों को यह समझाया जाए कि बढ़ती जनसंख्या किस तरह से आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए खतरा साबित होगी.