ETV Bharat / city

भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, रैली निकाल कर भाजपा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन - Congress workers meeting in Bharatpur

भरतपुर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Congress workers rally in Bharatpur, Bharatpur News
भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:42 PM IST

भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस सरकार में चल रहे विवाद और राज्यपाल की ओर से सत्र बुलाने के लिए अनुमति नहीं देने को लेकर शनिवार को भरतपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक और रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. रैली के दौरान ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क का भी उपयोग नहीं किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा पार्टी के नेताओं के खिलाफ गुस्सा निकाला और कांग्रेस सरकार को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया.

पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूनिया का बयान, कांग्रेस फैला रही अराजकता... महामहिम और अदालत करे कार्रवाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के राज्यपाल गैर संवैधानिक काम कर रहे हैं और सरकार को सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के साथ हैं. उनका कहना था कि सीएम के आह्वान पर ही शनिवार को बैठक कर ज्ञापन सौंपा गया है.

भरतपुर. प्रदेश कांग्रेस सरकार में चल रहे विवाद और राज्यपाल की ओर से सत्र बुलाने के लिए अनुमति नहीं देने को लेकर शनिवार को भरतपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

भरतपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक और रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. रैली के दौरान ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क का भी उपयोग नहीं किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा पार्टी के नेताओं के खिलाफ गुस्सा निकाला और कांग्रेस सरकार को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया.

पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूनिया का बयान, कांग्रेस फैला रही अराजकता... महामहिम और अदालत करे कार्रवाई

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के राज्यपाल गैर संवैधानिक काम कर रहे हैं और सरकार को सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के साथ हैं. उनका कहना था कि सीएम के आह्वान पर ही शनिवार को बैठक कर ज्ञापन सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.