ETV Bharat / city

भरतपुर नगर निगम: वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पार्षदों को छोड़ा सड़क पर, उपमहापौर के लिए मिले 56 वोट

भरतपुर नगर निगम में काफी उथल-पुथल के बाद अब पूरी तरह कांग्रेस का बोर्ड बन गया है. इस चुनाव में खास यह रही कि उपसभापति को सभापति से ज्यादा वोट मिले. इसमें उपमहापौर के लिए 56 वोट मिले हैं.

bharatpur news, भरतपुर नगर निगम
bharatpur news, भरतपुर नगर निगम
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:57 PM IST

भरतपुर. भरतपुर नगर निगम में काफी उथल-पुथल के बाद पूरी तरह से कांग्रेस का बोर्ड बन गया है. कांग्रेस के महापौर पद के लिए मंगलवार को अभिजीत जाटव को चुन लिया गया है और बुधवार को उपमहापौर का चुनाव था, जिसके लिए ग्रीस चौधरी को उपमहापौर बनाया गया है. खास बात यह रही कि नवनियुक्त उपमहापौर ग्रीस चौधरी को महापौर अभिजीत से भी ज्यादा वोट मिले हैं. उपमहापौर के लिए कांग्रेस को 56 वोट मिले हैं.

वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पार्षदों को छोड़ा सड़क पर

वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने महापौर और उपमहापौर बनाने को लेकर पार्षदों की बाड़ेबंदी भी की थी. पार्षद पद का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से कांग्रेस और बीजेपी ने पार्षदों को अपने-अपने खेमे में शामिल करने में लग गई थी, जिसमें पार्षदों को तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा था. बीजेपी ने अपने पार्षदों के लिए 5 स्टार होटल में रहने की व्यवस्था करवाई गई थी. इसके अलावा जो भी जरूरत की चीजे थी वो उनके कमरों में मुहैया करवाई जा रही थी.

पढ़ें- भरतपुर में कांग्रेस ने ध्वस्त किया भाजपा का गढ़, उपमहापौर में कांग्रेस के गिरीश चौधरी 48 मतों से जीते

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने करीब 50 से ज्यादा पार्षदों की बाड़ेबंदी कर जयपुर ले गई और होटल में रहने की पूरी व्यवस्था करवाई. मंगलवार को महापौर के चुनाव के लिए सभी पार्षदों को मर्सटीज बस से भरतपुर लाया गया. उसके बाद उन्हें दोबारा जयपुर ले जाया गया. वहीं बुधवार को सभी पार्षदों को दोबारा उपमहापौर की वोटिंग के लिए भरतपुर लाया गया और वोटिंग के बाद सभी को सड़क पर छोड़ दिया गया. जहां कोई पार्षद स्कूटी से जाता दिखा तो किसी पार्षद ने फोन कर अपने घर से मोटरसाइकिल मंगवाई और जिसके पास कोई वाहन उपलब्ध नही हो सका, वह बस से सामान लेकर पैदल ही चल दिया. इस बारे में जब पार्षदों से पूछा गया तो वह कहते नजर आए कि 8 दिन मजे मारे है, अब हम घर जा रहे है.

भरतपुर. भरतपुर नगर निगम में काफी उथल-पुथल के बाद पूरी तरह से कांग्रेस का बोर्ड बन गया है. कांग्रेस के महापौर पद के लिए मंगलवार को अभिजीत जाटव को चुन लिया गया है और बुधवार को उपमहापौर का चुनाव था, जिसके लिए ग्रीस चौधरी को उपमहापौर बनाया गया है. खास बात यह रही कि नवनियुक्त उपमहापौर ग्रीस चौधरी को महापौर अभिजीत से भी ज्यादा वोट मिले हैं. उपमहापौर के लिए कांग्रेस को 56 वोट मिले हैं.

वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पार्षदों को छोड़ा सड़क पर

वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने महापौर और उपमहापौर बनाने को लेकर पार्षदों की बाड़ेबंदी भी की थी. पार्षद पद का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से कांग्रेस और बीजेपी ने पार्षदों को अपने-अपने खेमे में शामिल करने में लग गई थी, जिसमें पार्षदों को तरह-तरह का प्रलोभन दिया जा रहा था. बीजेपी ने अपने पार्षदों के लिए 5 स्टार होटल में रहने की व्यवस्था करवाई गई थी. इसके अलावा जो भी जरूरत की चीजे थी वो उनके कमरों में मुहैया करवाई जा रही थी.

पढ़ें- भरतपुर में कांग्रेस ने ध्वस्त किया भाजपा का गढ़, उपमहापौर में कांग्रेस के गिरीश चौधरी 48 मतों से जीते

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने करीब 50 से ज्यादा पार्षदों की बाड़ेबंदी कर जयपुर ले गई और होटल में रहने की पूरी व्यवस्था करवाई. मंगलवार को महापौर के चुनाव के लिए सभी पार्षदों को मर्सटीज बस से भरतपुर लाया गया. उसके बाद उन्हें दोबारा जयपुर ले जाया गया. वहीं बुधवार को सभी पार्षदों को दोबारा उपमहापौर की वोटिंग के लिए भरतपुर लाया गया और वोटिंग के बाद सभी को सड़क पर छोड़ दिया गया. जहां कोई पार्षद स्कूटी से जाता दिखा तो किसी पार्षद ने फोन कर अपने घर से मोटरसाइकिल मंगवाई और जिसके पास कोई वाहन उपलब्ध नही हो सका, वह बस से सामान लेकर पैदल ही चल दिया. इस बारे में जब पार्षदों से पूछा गया तो वह कहते नजर आए कि 8 दिन मजे मारे है, अब हम घर जा रहे है.

Intro:भरतपुर- 27-11-2019
एंकर- नगर निगम में काफी उथल पुथल के बाद भरतपुर नगर निगम में पूरी तरह से कांग्रेस का बोर्ड बन गया है। कांग्रेस के महापौर पद के लिए कल अभिजीत जाटव को चुन लिया गया है और आज उपमहापौर का चुनाव था जिसके लिए ग्रीस चौधरी को उपमहापौर बनाया गया है। नवनियुक्त उपमहापौर ग्रीस चौधरी को महापौर अभिजीत से भी ज्यादा वोट मिले है। उपमहापौर के लिए कांग्रेस के ग्रीस चौधरी को 56 वोट मिले है। कांग्रेस और बीजेपी ने महापौर और उपमहापौर बनाने के पार्षदों की बाड़ेबंदी भी की थी पार्षद पद का रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद से कांग्रेस और बीजेपी ने पार्षदों को अपने अपने खेमे में शामिल करने में लग गई थी। जिसमे पार्षदों को तरह तरह का प्रलोभन दिया जा रहा था।
बीजेपी ने अपने पार्षदों के लिए 05 स्टार होटल में रहने की व्यवस्था करवाई इसके अलावा जो भी जरूरत की चीज़े थी वही उनके कमरों में मुहैया करवाई का रही थी
वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने करीब 50 से ज्यादा पार्षदों की बाड़ेबंदी कर जयपुर ले गई। और होटल में रहने की पूरी व्यवस्था करवाई। कल महापौर के चुनाव के लिए सभी पार्षदों को मर्सटीज़ बस भरतपुर लाया गया। उसके बाद उन्हें दुबारा जयपुर ले जाया गया। वही आज सभी पार्षदों को दुबारा उपमहापौर की वोटिंग के लिए भरतपुर लाया गया और वोटिंग के बाद सभी को सड़क पर छोड़ दिया गया। जहाँ कोई पार्षद स्कूटी से जाता दिखा तो किसी पार्षद ने फोन कर अपने घर से मोटरसाइकिल मंगवाई। और जिसके पास कोई वाहन उपलब्ध नही हो सका वह बस से सामान लेकर पैदल ही चल दिया।
जब पार्षदों से पूछा तो वह कहते नज़र आये की 08 दिन मजे मारे है अब हम घर जा रहे है। Body:वोटिंग के बाद कांग्रेस ने पार्षदों को छोड़ा सड़क पर।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.