भरतपुर. जिला पुलिस की शनिवार रात कुछ गाड़ी चुराने वाले बदमाशों से जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने अपने आप को फंसता देखा तो पुलिस के ऊपर ही फायरिंग कर दी. लेकिन कई किलोमीटर तक पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा नहीं छोड़ा. पुलिस ने गाड़ियां तो छुड़ा ली, लेकिन तीन बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं एक आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, शनिवार की रात हथियार के साथ आए 4 बदमाशों ने शहर के अनिरुद्ध नगर और गुलजार बाग से दो गाड़ियों की चोरी की. चारों बदमाश एक लाल रंग की गाड़ी में आए थे, लेकिन जैसे ही एक गाड़ी चोरी हुई, तभी घर में सो रहे गाड़ी मालिक को पता लग गया कि उसकी गाड़ी चोरी हो चुकी है. उसने तुरंत सीसीटीवी देखी तो पता लगा कि कुछ बदमाश उसकी गाड़ी चोरी कर भाग गए हैं. जिसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
गनीमत रही कि गाड़ी में जीपीएस था, जिससे पुलिस को गाड़ी की लोकेशन का पता चलता रहा. बदमाश चुराई हुई दोनों गाड़ियां लेकर आगरा की तरफ भागे. पुलिस ने भी उनका जमकर पीछा किया, लेकिन आगरा बॉर्डर पर पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदले में पुलिस ने भी चुराई हुई गाड़ी पर फायरिंग की. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी वहीं रोक दी और भाग निकले. वहीं दूसरी गाड़ी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर थी. पुलिस दूसरी गाड़ी का लगातार पीछा करती रही और दूसरी गाड़ी उत्तर प्रदेश के एत्मादपुर इलाके में एक गाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद मौके से आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया.
यह भी पढ़ें : जोधपुर: 18 किलाे अवैध डाेडा पाेस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
पूरे मामले पर मथुरा गेट थानाधिकारी का कहना है कि शनिवार रात करीब 2 बजे बदमाशों ने पहली गाड़ी गुलजार बाग से उठाई और दूसरी गाड़ी अनिरुद्ध नगर से चोरी की. GPS के आधार पर गाड़ियों का पीछा किया गया. उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर आरोपियों ने गाड़ियों में डीजल भरवाया. इतने में पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच चुकी थी, तभी आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार कर भागे और पुलिस पर फायरिंग भी की. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी गाड़ी को रोकने के लिए फायरिंग की.
वहीं दूसरी गाड़ी लेकर आरोपी लगातार उत्तर प्रदेश के आगरा की तरफ भगाते रहे. लेकिन टूंडला रोड़ पर आरोपियों द्बारा चोरी की गई गाड़ी एक इनोवा गाड़ी से टकरा गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में बैठे लोग घायल हो गए मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आकर इनोवा गाड़ी के घायलों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी रामजीवन को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर लिया. अब आरोपी को नियमानुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के कब्जे से गिरफ्तार किया जाएगा.
आरोपियों के पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. हिरासत में जो आरोपी है, वह बाड़मेर का रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चोरी की गई गाड़ियों का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया करते हैं.