ETV Bharat / city

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भरतपुर में बेरोजगारों से दिल्ली कूच के लिए मांगा समर्थन

राजस्थान के बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच की चेतावनी देने के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने भरतपुर का दौरा किया और दिल्ली कूच आंदोलन के लिए युवाओं से समर्थन मांगा.

upen yadav,  rajasthan unemployed integrated federation
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने भरतपुर में बेरोजगारों से दिल्ली कूच के लिए मांगा समर्थन
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान की भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने और लंबित भर्तियों के मुद्दे को लेकर दिल्ली कूच की चेतावनी देने के बाद से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को उपेन यादव भरतपुर पहुंचे. जहां दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर उन्होंने युवाओं से समर्थन मांगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली कूच करने का आह्वान किया.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: सर्वे और फीडबैक के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को मिलेगी टिकट: सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फरवरी में 10 हजार बेरोजगारों के साथ वे दिल्ली कूच करेंगे. इसके तहत प्रदेशभर के बेरोजगार शाहजहांपुर बॉर्डर में पड़ाव डालेंगे और वहां से हर दिन 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने, 2013 से लंबित एएनएम-जीएनएम नर्सिंग भर्ती, पंचायत राज की भर्ती, एलडीसी भर्ती, विद्यालय सहायक भर्ती, ऊर्जा विभाग में 9 हजार पदों पर भर्ती की मांग राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है.

उपेन यादव ने कहा कि इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने और फर्जी डिग्रियों से जुड़े मामलों की जांच एसओजी से करवाने की मांग भी युवा बेरोजगार पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं. लेकिन इस तरफ भी सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत को हटाने की भी मांग की जा रही है. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इससे व्यथित होकर अब दिल्ली कूच करने का एलान किया गया है. बता दें कि उपेन यादव अपने इस आंदोलन के समर्थन में पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर और धौलपुर में युवाओं से संवाद कर चुके हैं.

जयपुर. राजस्थान की भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने और लंबित भर्तियों के मुद्दे को लेकर दिल्ली कूच की चेतावनी देने के बाद से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को उपेन यादव भरतपुर पहुंचे. जहां दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर उन्होंने युवाओं से समर्थन मांगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली कूच करने का आह्वान किया.

पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: सर्वे और फीडबैक के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को मिलेगी टिकट: सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फरवरी में 10 हजार बेरोजगारों के साथ वे दिल्ली कूच करेंगे. इसके तहत प्रदेशभर के बेरोजगार शाहजहांपुर बॉर्डर में पड़ाव डालेंगे और वहां से हर दिन 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों का कोटा खत्म करने, 2013 से लंबित एएनएम-जीएनएम नर्सिंग भर्ती, पंचायत राज की भर्ती, एलडीसी भर्ती, विद्यालय सहायक भर्ती, ऊर्जा विभाग में 9 हजार पदों पर भर्ती की मांग राजस्थान के बेरोजगार लंबे समय से कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है.

उपेन यादव ने कहा कि इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं में धांधली रोकने और फर्जी डिग्रियों से जुड़े मामलों की जांच एसओजी से करवाने की मांग भी युवा बेरोजगार पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं. लेकिन इस तरफ भी सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत को हटाने की भी मांग की जा रही है. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इससे व्यथित होकर अब दिल्ली कूच करने का एलान किया गया है. बता दें कि उपेन यादव अपने इस आंदोलन के समर्थन में पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर और धौलपुर में युवाओं से संवाद कर चुके हैं.

Last Updated : Jan 10, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.