भरतपुर. सांसद रंजीता कोली के ऑफिशियल फेसबुक आईडी के समान ही किसी अज्ञात शख्स ने एक फेक फेसबुक आईडी तैयार कर ली. सांसद के फेक फेसबुक अकाउंट से अलग अलग लोगों से रुपए मांगने की शिकायत भी मिली है. इसके बाद सांसद रंजीता कोली के निजी सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत करके मामला दर्ज कराया है.
असल में भरतपुर सांसद रंजीता कोली का (Ranjeeta koli MP) नाम से ऑफिशियल फेसबुक आईडी है. लेकिन किसी शख्स ने इसी नाम से और सांसद रंजीता कोली का फोटो लगाकर एक फेक फेसबुक आईडी तैयार कर ली है. अज्ञात शख्स इस फेक फेसबुक आईडी से सांसद रंजीता कोली के राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि अन्य राज्यों में रहने वाले परिचितों से पैसे मांग रहा है.
पढ़ें: जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव
जान पहचान वाले लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने सांसद रंजीता कोली को फोन कर इसकी जानकारी दी. साथ ही सांसद को फेसबुक मैसेंजर से भेजे गए मैसेज के भी स्क्रीनशॉट भेजे. जिसके बाद सांसद रंजीता कोली को फेक फेसबुक आईडी तैयार होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही सांसद रंजीता कोली के निजी सचिव दीपक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी. साथ ही दिल्ली पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया.