भरतपुर. शहर के लक्ष्मण मंदिर पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए एक यज्ञ किया, जिसमें व्यापारियों ने भगवान के सामने आहुतियां देकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बुद्धि देने की प्रार्थना की. जिला व्यापार महासंघ में प्रशासन द्वारा व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण रोष है. व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का व्यापारियों के प्रति व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं है.
वहीं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि आज प्रशासन को जागरूक करने के लिए यज्ञ किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं. प्रशासन उन पर रोक लगाए. लॉकडाउन के समय में एक ढाबा मालिक के साथ प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस के द्वारा बदसलूकी की गई, जिसमें ढाबा मालिक को नग्न अवस्था में हवालात में बंद रखा गया, जिसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है.
पढ़ें- अजमेर: वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा सिमको फैक्टरी के 1600 कर्मचारियों के लिए कुछ व्यापारी रोजगार की व्यवस्था कर रहे थे, तब उस समय प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर ADM सिटी को एक जांच सौंपी थी. जब ADM सिटी ने 1600 मजदूरों की लिस्ट मांगी, लेकिन जब लिस्ट लेने के लिए कुछ व्यापारी गए तो पुलिस व्यापारियों को धोखे से थाने ले लाई. ये पुलिस का अत्याचार है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से अपने कार्रवाइयों को सुधारना होगा.
पढ़ें- भरतपुर: यूपी पुलिस के बाद रूपवास थाना पुलिस पर बजरी फायरिंग ने की फायरिंग, तीन गिरफ्तार
वहीं शहर के बासन गेट इलाके में मंदिर के बगल में एक शराब का ठेका खुला है, जिसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया था, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन के अधिकारियों ने उस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया. देसी शराब का ठेका जस का तस बना हुआ है. पहले चरण में व्यापारियों ने बाजार में काले झंडे लगाए थे. इसके बावजूद भी प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके बाद आज सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इसके बाद भी प्रशासन नहीं मानता तो मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इस सब के बाद भी प्रशासन बाज नहीं आता तो शहर के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे.