भरतपुर. शहर में दिन पर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई फायरिंग की घटना घटित हो चुकी हैं. इसी कड़ी में शहर के गोपालगढ़ में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
मथुरा गेट थाना इलाके के जघीना गेट पर एक बदमाश ने रोड पर चलते हुए, दूसरे युवक को गोली मार दी. गोली सीधे युवक के सर पर जा लगी. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. इतने में बदमाश मौके से रफूचक्कर हो गए.
जानकारी के मुताबिक गोपालगढ़ निवासी नकुल लवानिया का कृष्णा नामक युवक से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद नकुल के साथ मौजूद युवकों ने कृष्णा की पिटाई कर दी थी. कृष्णा जैसे तैसे कर वहां से भाग गया. लेकिन कुछ देर बाद कृष्णा दोबारा नकुल के घर के पास पहुँचा और नकुल को उसके घर की कुछ दूरी पर पकड़ लिया और उसके सर पर गोली मार दी. गोली मारने के बाद कृष्णा मौके से फरार हो गया. गोली लगते ही नकुल सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने नकुल के घर इस घटना की सूचना दी.
पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता से शादी करने पर आरोपी के खिलाफ FIR रद्द
सूचना मिलते ही नकुल के परिजन उसे लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुँचे. हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण इसे जिला आरबीएम अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां कुछ देर इलाज के बाद निजी अस्पताल ने भी नकुल को जयपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी हवा सिंह और मथुरा गेट थाना पुलिस अस्पताल पहुँची और पूरी घटना की जानकारी ली. अभी तक पीड़ित युवक की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. लेकिन पुलिस स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.