ETV Bharat / city

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष...एक की मौत, दोनों पक्षों के करीब 10 व्यक्ति जख्मी - bayana bharatpur news

भरतपुर के बयाना तहसील में सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जमीन विवाद को लेकर दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब 10 लोग जख्मी हो गए. वहीं, तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ruckus over land dispute in bharatpur
जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष...
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 2:02 PM IST

भरतपुर. बयाना तहसील के चिखरू गांव में आज सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए, लेकिन तीन लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है.

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष...

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर आज दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद सभी घायलों को जिला बयाना के अस्प्ताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान राम दयाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दोनों पक्षों की तरफ से करीब 10 व्यक्ति और महिला घायल हो गए हैं, लेकिन तीन व्यक्तियों की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ें : क्या हो रहा जनता का कांग्रेस-भाजपा से मोहभंग ? 90 में से 46 निकायों पर सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में

दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक व्यक्ति के शव को बयाना अस्प्ताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी.

भरतपुर. बयाना तहसील के चिखरू गांव में आज सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए, लेकिन तीन लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है.

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष...

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि जमीन के विवाद को लेकर आज दो पक्ष आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई. घटना के बाद सभी घायलों को जिला बयाना के अस्प्ताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान राम दयाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दोनों पक्षों की तरफ से करीब 10 व्यक्ति और महिला घायल हो गए हैं, लेकिन तीन व्यक्तियों की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ें : क्या हो रहा जनता का कांग्रेस-भाजपा से मोहभंग ? 90 में से 46 निकायों पर सत्ता की चाबी निर्दलीयों के हाथ में

दूसरी तरफ मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक व्यक्ति के शव को बयाना अस्प्ताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.