कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ थाने के बकसूका में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए. घायलों को 108 की मदद से पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गोपालगढ़ थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया, थाना क्षेत्र के बकसूका निवासी ईसव और दीनू पक्ष में पानी निकासी को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. ईसव पक्ष के लोगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दीनू पक्ष के दीनू सहित सायना और आकिल सहित अन्य को लहूलुहान कर दिया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने घायलों को पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां तीन जनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जिसमें घायल आकिल की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: बेखौफ हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी, पति को बचाने आई महिला और बच्चे की डंडे से की पिटाई
वहीं खूनी संघर्ष के बाद पहुंचे पुलिस जाब्ते ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेने की भी सूचना है. वहीं पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद हमलावरों की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. गांव में फिलहाल पूर्ण तरीके से शांति है और घायलों का उपचार जारी है.