भरतपुर. रीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. रविवार को भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एक रिक्शे में सवार होकर शहर के बाजार में 'रीट का पेपर' बेचने निकले. हाथ में पर्चा लेकर कार्यकर्ता बाजार में पेपर उपलब्ध कराने के लिए आवाज लगाते दिखे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रीट का पेपर दो हजार करोड़ रुपए में बेचा गया है. उन्होंने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग (BJP demands resignation of Subhash Garg) की.
रविवार दोपहर को भाजपा कार्यकर्ता एक रिक्शे में सवार होकर हाथों में रीट पेपर उपलब्ध कराने की जानकारी वाला पर्चा लेकर बाजार में निकले. नेता और कार्यकर्ता रिक्शे में सवार होकर आवाज लगाते दिखे 'रीट का पेपर ले लो, रीट का पेपर ले लो...'. भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने कहा कि बीते 3 साल में राजस्थान में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. रीट पेपर भी लीक हुआ. राजीव गांधी स्टडी सर्किल और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की गैंग ने 2 हजार करोड़ रुपए में रीट के पेपर बेचे.
तिवारी ने रीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने, पेपर को रद्द करने और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के इस्तीफा की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं, बड़ी मछलियां भी पकड़ने का इंतजाम किया जाए. तिवारी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान स्टडी सर्किल और गैंग ने पेपर भेजे, उसी तरह से आज हम पेपर बेच रहे हैं.