भरतपुर. शहर की न्यू सिविल लाइंस निवासी स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा और फुटबॉल की नेशनल खिलाड़ी जाह्नवी सिंह ने अपनी स्कॉलरशिप और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर जमा की 11 हजार रुपए की राशि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समिति संयोजक डॉ. सतीश भारद्वाज को सौंपी. इस अवसर पर जाह्नवी सिंह ने अन्य लोगों से भी राम मंदिर निर्माण के लिए राशि दान करने की अपील की.
बच्चे ने सौंपी गुल्लक
शहर के सारस क्षेत्र निवासी 8 साल के बच्चे आराध्य सिंह ने संयोजक डॉ. सतीश भारद्वाज को अपनी गुल्लक सौंपी. आराध्य की मां कुसुम सिंह ने बताया कि गुल्लक में 15,010 रुपए की राशि निकला. आराध्य बीते 3 साल से गुल्लक में पैसे जोड़ रहा था और उसे मोटिवेट किया तो उसने गुल्लक राम मंदिर निर्माण के लिए दान कर दी.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए 60 लाख रुपये से ज्यादा की निधि एकत्रित, 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
बीजेपी जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़, एक लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया. इस अवसर पर डॉ. शैलेष सिंह ने कहा कि सब कुछ भगवान श्रीराम का दिया हुआ है और उन्हीं के श्री चरणों में यह छोटी सी राशि भेंट की गई है. वहीं कॉलेज व्याख्याता डॉ. सतीश त्रिगुणायत ने भी मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए का चेक भेंट किया.
गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से चलाए जा रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान के तहत जिले भर में से 11 करोड़ रुपए संकलन का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक करीब तीन करोड़, 25 लाख रुपए एकत्र किए जा चुके हैं. यह अभियान 29 जनवरी तक जारी रहेगा.