ETV Bharat / city

भरतपुर: 9 वर्ष से फरार फर्जकारी के मुल्जिम को पुलिस ने पकड़ा, फिर कुछ देर में छोड़ना पड़ा... पढ़ें पूरी खबर - भरतपुर न्यूज

भरतपुर में 9 साल फरार फर्जकारी के आरोपी जैकम को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया लेकिन कुछ ही देर में उसे छोड़ना पड़ा. जैकम को पकड़ने में मदद करने वाले सीकरी थाना प्रभारी का भी तबादला कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जैकम स्थानीय विधायक वाजिब अली का रिश्तेदार है जिस कारण ऐसा हुआ है.

rajasthan news,  mla wajib ali
9 वर्ष से फरार फर्जकारी के मुल्जिम को पुलिस ने पकड़ा लेकिन कुछ ही देर में क्यों छोड़ दिया
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:36 PM IST

भरतपुर. पिछले 13 जुलाई 2011 को जिला परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने सेवा थाने में रनियाल निवासी जैकम के खिलाफ फर्जकारी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके 9 वर्ष बाद बीते सोमवार को देर रात में सेवर थाना पुलिस ने फरार जैकम को पकड़ लिया. लेकिन पुलिस को कुछ ही देर में जैकम को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. क्योंकि बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी जैकम विधायक वाजिब अली का रिश्तेदार है जिस कारण उसे छोड़ा गया है.

आरोपी जैकम विधायक वाजिब अली का रिश्तेदार बताया जा रहा है

पढ़ें: जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

जैकम ने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मोटर साइकिल के कागजात परिवहन कार्यालय में जमा कराए थे और उसको लेकर डीटीओ दिनेश चंद्र शर्मा ने जैकम के खिलाफ धारा 420 के तहत सेवर थाने में शिकायत दर्ज कराया था. इतना ही नहीं 9 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी जैकम को पकड़वाने में मदद करने वाले सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार का तबादला भी तुरंत प्रभाव से कुछ ही घंटों बाद धौलपुर के लिए कर दिया गया.

सेवर थाने पर तैनात एएसआई राधा कृष्ण ने कहा कि मुझे यह तो जानकारी नहीं है की जैकम नगर विधायक का रिश्तेदार है लेकिन 13 जुलाई 2011 में तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने जैकम के खिलाफ सेवर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि जैकम ने फर्जी कागजात दाखिल कर ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की थी. पुलिस तफ्तीश के लिए जैकम को लेकर आई थी. पूछताछ कर उसे पाबंद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

भरतपुर. पिछले 13 जुलाई 2011 को जिला परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने सेवा थाने में रनियाल निवासी जैकम के खिलाफ फर्जकारी करने का मामला दर्ज कराया था. इसके 9 वर्ष बाद बीते सोमवार को देर रात में सेवर थाना पुलिस ने फरार जैकम को पकड़ लिया. लेकिन पुलिस को कुछ ही देर में जैकम को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. क्योंकि बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी जैकम विधायक वाजिब अली का रिश्तेदार है जिस कारण उसे छोड़ा गया है.

आरोपी जैकम विधायक वाजिब अली का रिश्तेदार बताया जा रहा है

पढ़ें: जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत, 6 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

जैकम ने ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मोटर साइकिल के कागजात परिवहन कार्यालय में जमा कराए थे और उसको लेकर डीटीओ दिनेश चंद्र शर्मा ने जैकम के खिलाफ धारा 420 के तहत सेवर थाने में शिकायत दर्ज कराया था. इतना ही नहीं 9 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी जैकम को पकड़वाने में मदद करने वाले सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार का तबादला भी तुरंत प्रभाव से कुछ ही घंटों बाद धौलपुर के लिए कर दिया गया.

सेवर थाने पर तैनात एएसआई राधा कृष्ण ने कहा कि मुझे यह तो जानकारी नहीं है की जैकम नगर विधायक का रिश्तेदार है लेकिन 13 जुलाई 2011 में तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र शर्मा ने जैकम के खिलाफ सेवर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि जैकम ने फर्जी कागजात दाखिल कर ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की थी. पुलिस तफ्तीश के लिए जैकम को लेकर आई थी. पूछताछ कर उसे पाबंद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.