भरतपुर. शहर के चारों तरफ सर्कुलर रोड से सटी सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन (सीएफसीडी) के दायरे में आ रही बेशकीमती जमीन पर भूमाफिया लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं. सीएफसीडी पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को नगर निगम के दस्ते ने कार्रवाई कर नई मंडी के पास सर्कुलर रोड पर से अतिक्रमण हटाए.
जानकारी के अनुसार सर्कुलर रोड के पास सीएफसीडी की बेशकीमती जमीन पर कुछ भूमाफिया नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर अतिक्रमण कर रहे हैं. साथ ही यहां पर अपनी संपत्ति का बोर्ड लगाकर बीते करीब 2 सप्ताह से मिट्टी भरने का काम कर रहे थे.
अतिक्रमण में नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत का नाम उछलने के बाद नगर निगम के अधिकारी हरकत में आए और गुरुवार को उन्होंने अतिक्रमण दस्ते के साथ मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाए.
नगर निगम सचिव रविंद्र ने बताया कि मौके से अतिक्रमण हटाकर नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगा दिया गया है. साथ ही भविष्य में यहां पर कोई किसी तरह का अतिक्रमण ना करें, इसके लिए प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी.
पढ़ें- जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि शहर के चारों तरफ खुदी सीएचपीडी में हो रहे अतिक्रमण को लेकर पूर्व में उच्च न्यायालय भी अतिक्रमण को हटाने के आदेश भी दे चुका है, जिसके बाद नगर निगम ने पूर्व में भी कुछ कार्रवाइयां की थी, लेकिन अभी तक सीएफसीडी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पाई है.