भरतपुर. नगर निगम भरतपुर का शनिवार को बजट (Bharatpur Municipal Corporation Budget) पेश किया गया. सभी पार्षदों की मौजूदगी में महापौर अभिजीत कुमार ने नगर निगम क्षेत्र के एकीकृत विकास के लिए 414 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया.
महापौर ने बताया कि क्षेत्र के सभी वार्डों का एक साथ और एक समान विकास कराया जाएगा, ताकि कोई वार्ड पिछड़ा हुआ ना रहे. इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रत्येक वार्ड के प्रारंभिक विकास कार्यों के लिए पार्षद की अनुशंसा पर 20-20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि इस बार के बजट में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में एक साथ एक समान विकास कार्य की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया है. पूरे बजट सत्र में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 414 करोड़ के विकास कार्य कराने की योजना है.
सभी वार्डों के पार्षद को अपडेट करने और सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक पार्षद को एक-एक लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा. इतना ही नहीं बजट में पार्षद निधि का निर्माण किया गया है. इसमें इमरजेंसी के तहत पार्षद की अनुशंसा पर इमरजेंसी कार्यों के लिए 2 लाख रुपए प्रति वर्ष का प्रावधान रखा है. इस दौरान पार्षदों ने नंदी गौशाला में गाय मर रही हैं, करोड़ों के बजट के बावजूद काम नहीं होता, मंत्री सुभाष गर्ग के यहां कर्मचारी लगा रखे हैं जैसे स्लोगन लगी तख्तियां दिखाकर विरोध जताया.
महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि शहर की कच्ची बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कुल बजट की 25 फीसदी राशि खर्च की जाएगी. साथ ही शहर का ड्रेनेज सिस्टम ही इस सत्र में पूरा होने की संभावना है और शहर वासियों को इस सुविधा का भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.