भरतपुर. वायरल वीडियो में अभिजीत कुमार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि इस निकम्मी सरकार (केंद्र की भाजपा सरकार) की असफलता का ठीकरा आम जनता के सिर पर ना फोड़ें. महापुर अभिजीत कुमार ने फेसबुक पर अपलोड किया अपने इस वीडियो में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के बयान ' जो महामारी में मर गए वो मुक्त हो गए' पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग मरकर मुक्त नहीं होते बल्कि जीवन संघर्ष में सफल होकर मुक्त होते हैं.
सरकार ने नहीं ली थी सहायता
महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि अगस्त 2018 में केरल में बाढ़ आई थी, जिसमें भारी तबाही हुई थी. उस समय सहायता के लिए यूएई देश ने 700 करोड रुपए की सहायता भेजने की पेशकश की थी, जिससे केंद्र की दंभी सरकार ने ठुकरा दिया था. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महापौर ने कहा कि उस समय सरकार ने 700 करोड रुपए की सहायता इसलिए ठुकरा दी, क्योंकि वह चाहती थी कि केरल की सरकार उनके सामने घुटने टेके.
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए महापौर ने कहा कि बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका जैसे देशों की कभी भारत मदद किया करता था. लेकिन आज देश की केंद्र सरकार उन्हीं देशों से मदद की भीख मांग रही है. आपके इस झूठे राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद ने हमें असहाय और निरीह बना दिया है.
पढ़ें- बेखौफ बदमाश! घर में सो रहे व्यक्ति पर फायरिंग...पुलिस पर भी बोला हमला, 2 गिरफ्तार
अभिजीत कुमार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप कोरोना महामारी के नाम पर एकजुट होने की बात कह रहे हैं. लेकिन आपने कभी इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया. आपने तो हमेशा मानव को मानव से लड़ाने का काम किया है. कोरोना महामारी खत्म होते ही सोशल डिस्टेंसिंग तो खत्म हो जाएगी. लेकिन आपने मानव से मानव के बीच में जाति और धर्म के नाम पर जो खाई खोदी हैं उनका क्या होगा.
आपने हमारी गंगा जमुनी तहजीब को तार-तार कर दिया है. महापौर अभिजीत कुमार ने देशवासियों से निवेदन करते हुए कहा है कि हमें इस कोरोना महामारी के साथ ही हिंदुत्ववादी वाली महामारी से भी लड़ने की आवश्यकता है. हमें हमारी गंगा जमुनी तहजीब को सेतु बनाना है.